शिविर के माध्यम से निराश्रितों को सरकारी सुविधाएं दिलवाकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ना मुख्य उद्देश्य – एसडीएम बिजेंद्र सिंह
शिविर के माध्यम से निराश्रितों को सरकारी सुविधाएं दिलवाकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ना मुख्य उद्देश्य – एसडीएम बिजेंद्र सिंह
विभिन्न कार्यों के लिए शिविर के तीसरे दिन 88 प्रार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।
एसडीएम बराड़ा बिजेन्द्र सिंह ने बराड़ा उपमंडल स्तर पर संत मोहन सिंह खालसा लबाणा कॉलेज में निराश्रित, बेसहारा, बाल श्रम जैसी परिस्थितियों में रह रहे बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने हेतू जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सम्बन्धित स्टाफ के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं का भी धन्यवाद किया जिन्होंने शिविर में पहुंचे प्रार्थियों के कार्यों को करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एसडीएम बराडा बिजेन्द्र सिंह ने आज तीसरे दिन भी आयोजित शिविर में आकर प्रार्थियों से बातचीत की और उन्हें अपने कार्यो को करवाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हुई, इस बारे भी जानकारी ली। शिविर के दौरान 35 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी से सम्बन्धित प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाए गये। एसडीएम बराड़ा बिजेन्द्र सिंह ने इस मौके पर यह भी बताया कि उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में यहां पर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। तीनों दिन ही शिविर में प्रार्थियों ने आकर अपने कार्यों को करवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शिविर को लगाए जाने का मुख्य उद्देश्य यही था कि जो भी स्ट्रीट चिल्ड्रन हैं, उन्हें शिविर के माध्यम से उनके आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र या उनसे सम्बन्धित जो भी कार्य है उन्हें किया जा सके और सरकार द्वारा जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है उनका उन्हें लाभ दिलवाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोडने का काम किया जा सके। शिविर के दौरान आज 88 प्रार्थियों ने विभिन्न कार्यों के अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
बॉक्स:- जिला बाल कल्याण अधिकारी ममता रानी ने बताया कि दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कोर्ड सुगमता से बन सकें इसके लिए एसडीएम बराड़ा बिजेन्द्र सिंह ने मैडिकल बोर्ड की टीम को शिविर में लगााने का काम किया ताकि दिव्यांगजनों को मैडिकल के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आज शिविर के दौरान 35 दिव्यांगजनों को मैडिकल बोर्ड की टीम ने यूडीआईडी से सम्बन्धित मैडिकल प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाए गये।
बॉक्स:- उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान आज 88 प्रार्थियों ने अपने कार्यों के लिए पंजीकरण करवाया जिनमें आधार कार्ड के लिए 41, आयुष्मान कार्ड के लिए 03, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 03, परिवार पहचान पत्र के लिए 02, समग्र शिक्षा योजना के तहत 09 ने, दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड के लिए 21 ने, 02 प्रार्थियों ने व्हील चेयर के लिए व अन्य प्रार्थियों ने अपने कार्यों के लिए पंजीकरण करवाया।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी ममता, जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर राठी, कॉलेज प्राचार्या प्रवीन वर्मा, डा0 हर्ष कुशवाहा, समाज कल्याण विभाग से तरसेम, चाईल्ड वैल्फेयर कमेटी से रेखा शर्मा, रजनी, मनोज सैनी, उम्मीद फाउंडेशन से मनप्रीत सिंह, राष्ट्र जागरण मंच से स0 अमरेन्द्र सिंह, प्रयास समाज सेवा से डा0 इंदु विज, जिला युवा विकास संगठन से बलजिन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments are closed.