फरिदाबाद गुरुग्राम से आ रही बस में लगी आग, 30 यात्रियों की बची जान –
फरिदाबाद गुरुग्राम से आ रही बस में लगी आग, 30 यात्रियों की बची जान –
फरीदाबाद : फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड स्थित सैनिक कॉलोनी में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। हरियाणा रोडवेज की सिटी बस सर्विस में चल रही गुरुगमन बस (सीएनजी बस) में दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई। बस में 30 यात्री सवार थे। आग लगते ही सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
मुसाफिरों के उतरते समय लगी आग
एसजीएम नगर थाना प्रभारी इंसपेक्टर संदीप ने बताया कि बस गुरुग्राम से फरीदाबाद स्थित एनआईटी जा रही थी। सैनिक कॉलोनी के निकट सवारियों को उतारने के लिए चालक ने बस रोकी थी। कुछ सवारी उतरी ही थी कि बस से धुंआ निकलने लगा। आनन-फानन में चालक-परिचालक ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। जैसे ही यात्री बाहर निकले, आग ने पूरी बस को अपने चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक बस पूरी तरह खाक हो गई थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया बस में आग शार्ट-सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है। बस में अग्निशमन आदि की व्यवस्था थी कि नहीं, इसकी जांच की जाएगी। बस चालक से पूछताछ की जा रही है ।।
Comments are closed.