पटौदी नागरिक अस्पताल में तैयार किया बर्न वार्ड
पटौदी नागरिक अस्पताल में तैयार किया बर्न वार्ड
दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनहित में किया फैसला
एसएमओ का कार्यभार संभालते ही नीरू यादव सक्रिय
पटौदी अस्पताल के बर्न वार्ड में 8 बिस्तर की सुविधा
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी मंडी नगर परिषद के पटौदी नागरिक अस्पताल का एसएमओ के तौर पर कार्यभार संभालते ही डॉक्टर नीरू यादव अपने पुराने फॉर्म में सक्रिय हो गई है। धूम-धड़ाके वाले दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए समय रहते ही उन्होंने पटौदी के नागरिक अस्पताल में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए और जनहित को प्राथमिकता प्रदान करते हुए यहां गुरुवार को बर्न वार्ड भी तैयार करवा दिया।
इस विषय में सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरू यादव ने बताया कि हादसे कभी भी पहले से बता कर या सूचना देकर नहीं होते हैं । 4 दिन बाद ही भारतीय सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा और उत्साह के साथ आमजन के द्वारा मनाया जाने वाला दीपावली पर्व भी है । दीपावली के मौके पर आतिशबाजी के कारण अक्सर आगजनी की घटनाएं भी होती रहती हैं , हालांकि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के निर्देशन निर्देशों के मुताबिक इस बार ग्रीन पटाखे आतिशबाजी की ही इजाजत दी गई है। प्रतिबंधित पटाखे रखने बिक्री करने पर पूरी तरह से रोक के निर्देश भी समय रहते जारी किए जा चुके हैं । फिर भी दीपावली जैसे पर्व के मौके पर किन्ही कारणों से या अन्य किन्हीं कारणों से आगजनी की घटना होने पर पीड़ितों को जल्द से जल्द उपचार सहित स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाने की प्राथमिकता को प्रदान करते हुए पटौदी नागरिक अस्पताल में बर्न वार्ड की व्यवस्था कर दी गई है ।
उन्होंने बताया बर्न वार्ड की जिम्मेदारी स्वयं उनके द्वारा और डॉक्टर शिवम, डॉक्टर सतीश यादव , डॉक्टर अंकित , डॉक्टर सौरभ और आई सर्जन मेडिकल ऑफिसर डॉ सुशांत शर्मा को सौंपी गई है । डॉक्टरों की इस टीम में से कोई न कोई डॉक्टर और साथ में सहयोगी स्वास्थ्य कर्मी बर्न वार्ड में हर समय उपलब्ध रहेंगे। यह फैसला इसलिए लिया गया है कि आगजनी की घटना या फिर किन्ही कारणों से आतिशबाजी के दौरान यदि कहीं भी किसी प्रकार का कोई हादसा ऐसा हो जाता है, जिसमें आग लग जाए और आग लगने से कोई भी व्यक्ति बच्चा महिला बुजुर्ग झुलस जाए तो ऐसे में पटौदी नागरिक अस्पताल में जल्द से जल्द उपचार किया जा सके । उन्होंने कहा बर्न वार्ड के लिए प्रयास किया जाएगा कि यह बर्न वार्ड पटौदी नागरिक अस्पताल में स्थाई रूप से ही कार्यरत रहे । इतना ही नहीं आगजनी की घटना में झुलसने वाले किसी भी व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो मेडिसन उपलब्ध हो और जल्द से जल्द उसे उसकी पीड़ा से राहत भी मिले इस प्रकार की तमाम मेडिसन की भी व्यवस्था की गई है ।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान भी जिला गुरुग्राम में सबसे पहले पटौदी नागरिक अस्पताल में ही 25 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया था। इस कोविड केयर सेंटर में सभी 25 बेड पर उस समय के हालात और रोगियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी । उन्होंने कहा कि यह डॉक्टरों की ड्यूटी नहीं है , डॉक्टरों की ड्यूटी से अतिरिक्त मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया जनहित में फैसला है। क्योंकि गुरुग्राम और रेवाड़ी दोनों की दूरी पटौदी से लगभग 25 से 30 किलोमीटर के लगभग बैठती है । ऐसे में पटौदी और आसपास के इलाके में यदि कहीं भी आगजनी की घटना होती है और उसमें कोई भी व्यक्ति आग की चपेट में आकर झुलस जाता है। तो पटौदी नागरिक अस्पताल में बनाए गए बर्न वार्ड में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करना ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा।
Comments are closed.