Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े बंटी और बबली

8

गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े बंटी और बबली : इस तरह 50-50 हजार के इनामी बने गैंगस्टर दंपत्ति, नोएडा-एनसीआर में खूब मचाया उत्पात –

गाज़ियाबाद : गाजियाबाद से शातिर ‘बंटी और बबली’ के गिरफ्तार होने की खबर है। गाजियाबाद पुलिस का सिरदर्द बने बंटी और बबली मूल निवासी तो दिल्ली के हैं, लेकिन अब वर्षों से गाजियाबाद पुलिस को नाकों चने चबवा रहे थे। ज्यादा कुछ नहीं बस बंटी के खिलाफ कुल 15 मुकदमें दर्ज हैं, जबकि बबली चार मुकदमों में नामजद है। पुलिस दोनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर चुकी है, लेकिन कौशांबी थाना पुलिस की हिरासत में खड़े दोनों शातिरों के चेहरे पर इस बात का तनिक भी शिकन नहीं है।

‘बंटी’ के खिलाफ दर्ज हैं 15 मामले

अब आपको गाजियाबाद के बंटी और बबली के असली नाम और कारनामे बताते हैं। स्वाट टीम (ट्रांस हिंडन जोन) और कौशांबी थाना पुलिस द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किए गए बंटी का असली नाम है रोशन प्रकाश (53 वर्ष) पुत्र कुमार चंद प्रकाश। कुल मिलाकर रोशन प्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी के 15 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में पांच – पांच मुकदमे हैं। गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर, बिसरख, नॉलेज पार्क और बीटा-दो और थाना सेक्टर-49 में एक-एक मुकदमा दर्ज है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में गैंगस्टर एक्ट का एक और लिंकरोड थाने में धोखाधड़ी के चार संगीन मामले हैं। इतना ही नहीं रोशन प्रकाश द्वारा किए गए अपराधों की लंबी फेह‌रिस्त है। पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद के पीआरओ ने बताया व्हाइट कॉलर क्राइम के माहिर रोशन के खिलाफ गौतमबुद्धनगर जनपद में भी धोखाधड़ी के एक या दो नहीं, पूरे पांच मामले दर्ज हैं। इसके अलावा धोखाधड़ी का ही एक मुकदमा दिल्ली में और एक मुकदमा डत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के चकिया थाने में भी दर्ज है।

बंटी से थोड़ा पीछे बबली, पर सपोर्ट पूरा

बंटी यानि रोशन प्रकाश की पत्नी बबली यानि रूचिका रंजन (48वर्ष) भी कम शातिर नहीं हैं। बेशक इनके खिलाफ धोखाधड़ी के तीन मुकदमें दर्ज हैं, लेकिन इन्हें बंटी से ज्यादा पीछे ना समझेंं। उसका सीधा कारण यही है कि पुलिस भी बबली को बंटी से कमतर मानने को तैयार नहीं है, पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी पर बराबर 50-50 रुपये का इनाम रखा हुआ था। बबली के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में गैंगस्टर एक्ट और धोखाधड़ी से संबंधित है और धोखाधड़ी के ह‌ी दो मामले गौतमबुद्धनगर के बिसरख जनपद में दर्ज हैं।

इंदिरापुरम में रह रहे थे दोनों

पुलिस के मुताबिक शातिर बंटी और बबली का मूल पता रोहिणी, दिल्ली का है जबकि वर्तमान में दोनों इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-एक में रहते हैं। पुलिस ने दोनों को विजयनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रांड कार्नेशिया सोसायटी से गिरफ्तार किया है ।।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading