गाजियाबाद में बिल्डर ने एक फ्लैट दो लोगों को बेचा प्रोव्यू इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मालिक पुनीत और राजपाल त्यागी पर मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद में बिल्डर ने एक फ्लैट दो लोगों को बेचा प्रोव्यू इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मालिक पुनीत और राजपाल त्यागी पर मुकदमा दर्ज –
गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन में ऑफिसर सिटी सोसायटी (Officer City Society) बनाने वाली कंपनी प्रोव्यू इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. (Proview Infrastructure) के मालिक पुनीत त्यागी और उसके पिता राजपाल त्यागी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि पिता-पुत्र ने मिलकर एक फ्लैट को दो लोगों को बेच दिया है। जिसके बाद पीड़ित को न्याय के लिए थाने के चक्कर लगाने पड़े। बिल्डर ने पीड़ित की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया तो पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की। तब जाकर दोनों पिता पुत्र के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
यह है पूरा मामला
प्रोव्यू इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. कंपनी के मालिक पुनीत त्यागी और उसके पिता राजपाल त्यागी पर आरोप लगाते हुए पीड़ित अनुराग त्यागी ने बताया कि वह ऑफिसर सिटी एक के जिस फ्लैट में रहता है, यह फ्लैट अप्रैल 2018 में बादल पवार से लिया था। फ्लैट खरीदने के लिए उसने 30 लाख रुपए का लोन जीटी रोड गाजियाबाद स्थित ओबीसी बैंक से लिया था। बादल पवार ने भी इसी बैंक से लोन लिया था। ओबीसी बैंक ने अन्य फीस के अलावा लीगल तथा टेक्निकल फीस भी ली थी, ताकि इस प्रॉपर्टी की इंक्वायरी कर सकें। यह फ्लैट बिल्डर ने अपने आरडीसी स्थित ऑफिस में बैठकर अनुराग त्यागी तथा उनकी पत्नी विजेता त्यागी के नाम एंडोर्श किया था। इसके बाद बहुत प्रयासों के बाद भी बिल्डर राजपाल त्यागी एवं उनके पुत्र पुनीत त्यागी ने उक्त फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं कराई। जब इसकी शिकायत पीड़ित ने मुख्यमंत्री से की, तब जाकर बिल्डर राजपाल त्यागी एवं उसके पुत्र पुनीत त्यागी ने अपने प्रतिनिधि गौरव त्यागी द्वारा मार्च 2021 में रजिस्ट्री कराई।
पीड़ित ने की शिकायत
अनुराग त्यागी का आरोप है कि बीते 30 अक्टूबर 2022 को एचडीएफसी बैंक के दो कर्मचारी उसके घर आए और उन्होंने पीड़ित को बताया कि बिल्डर राजपाल त्यागी एवं पुनीत त्यागी ने यह फ्लैट राहुल ममतानी को भी बेचा हुआ है तथा उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। जब पीड़ित ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जांच की तो मामला सत्य पाया। इसके बाद उन्होंने बिल्डर से इस मुद्दे को सुलझाने की कई बार अपील की। लेकिन, राजपाल त्यागी ने इसका कोई समाधान नहीं निकाला। उसके बाद उन्होंने इ स बात की थाने में शिकायत की। शिकायत में उन्होंने बताया कि वह राजपाल त्यागी एवं उनके पुत्र पुनीत त्यागी की धोखाधड़ी एवं ठगी का शिकार हुए हैं। नंदग्राम एसीपी रवि कुमार ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति सन्नी त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
Comments are closed.