बजट सत्र आज से, हंगामे के आसार, राज्यपाल के अभिभाषण पर निगाहें
बजट सत्र आज से, हंगामे के आसार, राज्यपाल के अभिभाषण पर निगाहें
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच चल रही तनातनी के बीच विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू होगा। सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष ने सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। सरकार के साथ जारी तनातनी के बावजूद राज्यपाल अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनवाएंगे। हालांकि, इसकी भी संभावना है कि वे पूरा अभिभाषण न पढ़ें। पिछले वर्ष जब राज्यपाल सदन में अभिभाषण पढ़ रहे थे तो जिस पन्ने पर केंद्र सरकार को लेकर टिप्प्णियां की गई थीं,
वहां से उन्होंने यह कहते हुए अभिभाषण समाप्त कर दिया था कि इसे अंतिम पन्ने तक पढ़ा हुआ समझा जाए। राज्यपाल के अभिभाषण में पंजाब की आप सरकार की बीते एक वर्ष की उपलब्धियों के साथ भावी योजनाओं की रूपरेखा के साथ केंद्र सरकार के पंजाब के साथ असहयोग का उल्लेख होने की संभावना है।
अब देखना यही है कि वह क्या रुख अपनाते हैं। सत्र के दौरान अजनाला प्रकरण, मूसेवाला हत्याकांड, जेल में गैंगवार, खालिस्तान के मुद्दे को मिल रही शह, बिगड़ी कानून-व्यवस्था, सरकारी खजाने से प्रचार, भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद सत्तारूढ़ दल के विधायकों एवं मंत्रियों पर कार्रवाई न होने के अलावा, किसानों के मुद्दे सदन में गूंजेंगे। इन मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी की है।
Comments are closed.