Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा के साथ बरसे रंग BSF जवानों ने जमकर किया डांस

17

भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा के साथ बरसे रंग:BSF जवानों ने जमकर किया डांस, उड़ाया गुलाल, महिला जवान भी नहीं रहीं पीछे

जैसलमेर। भारत-पाक सरहद पर होली मनाते BSF के जवान।
जैसलमेर से लगती भारत- पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF के जवानों ने मंगलवार को होली खेली। जवानों ने जमकर डांस किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाया। इस मौके पर जवानों ने कहा कि जब पूरा देश नींद ले रहा होता है, तब हम जागते हैं। सीमा पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा करते हैं।

वे कहते हैं कि अपने परिवार से सैकड़ों किमी दूर कोई जवान होली के मौके पर अपने को अकेला न समझे, इसलिए हमारी यूनिट ही हमारा परिवार है और सब मिलकर इस त्योहार को मना रहे हैं।

रंग गुलाल के साथ महिला जवानों ने डांस कर जमकर मस्ती की
रंग गुलाल के साथ महिला जवानों ने डांस कर जमकर मस्ती की
कई रंगों से सरोबार हुई सरहद
जैसलमेर में भारत-पाक सीमा होली के कई रंगों से सरोबार नजर आ रही है। BSF के जवान इस त्योहार को जोरदार ढंग से मनाते हुए नजर आ रहे हैं। डीजे की धुनों पर न केवल खूब डांस कर रहे हैं ब्लकि अपने साथी जवान के साथ जमकर आनंद उठा रहे हैं।

अधिकारियों ने भी अपने जवानों के साथ जमकर मस्ती की
अधिकारियों ने

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading