जेठ व चाचा पर लगाया पति को भड़काकर पिटवाने का आरोप
सहारनपुर: नागल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने जेठ व चाचा पर पिटवाने का आरोप लगाया है।
लिखी शिकायत के आधार पर तहरीर में बताया कि उसका जेठ प्रमोद कुमार व चाचा विकास कुमार उर्फ विक्की उसके पति मनोज कुमार को गलत तरीके से उसके खिलाफ भड़काकर पिटवाते है जिस कारण उसका पति उसके साथ मारपीट करता रहता है। पीड़िता ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जेएस रिसोर्ट के सामने खड़ी थी कि तभी उसका पति मनोज व चाचा विकास कुमार विक्की ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने हेतु फावड़ा लेकर भागे पीड़िता जैसे तैसे वहां से जान बचाकर भागी। पीड़िता थाने में तहरीर देने जा ही रही थी कि परिजनों द्वारा पारिवारिक कारणों का हवाला देने से थाने के गेट से ही वापस आ गई। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
Comments are closed.