रोहतक / मंदिर का ताला तोड़ा:दो दानपात्र पर हाथ किया साफ, चांदी का छत्र और मुकुट भी चुराए
रोहतक के रोहड़ रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। रात को चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। जहां दानपात्रों से दान चोरी किया गया और मूर्तियों पर लगाए चांदी के छत्र व मुकुट को भी चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।
Comments are closed.