बिलासपुर व बावल फ्लाईओवर के निर्माण में लाएं तेजी – राव इंद्रजीत
बिलासपुर व बावल फ्लाईओवर के निर्माण में लाएं तेजी – राव इंद्रजीत
वर्तमान में मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर, एनएसजी गेट के सामने प्रस्तावित
मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर को एनएसजी गेट के बजाए सीधे पहाड़ से जोड़ें
500 मीटर आगे बढ़ाकर मानेसर की पहाड़ी से जोड़े सफर आसान होगा
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा से जल्द मंजूरी देने का आग्रह
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर को एनएसजी गेट के आगे मानेसर की पहाड़ी तक जोडऩे की योजना तैयार करने के निर्देश एनएचएआई अधिकारियों को दिए। वहीं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा से इसको जल्द मंजूरी देने का भी आग्रह किया। राव ने कहा कि वर्तमान में मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर का अंतिम छोर एनएसजी गेट के सामने प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि अगर इससे 500 मीटर आगे बढ़ाकर मानेसर की पहाड़ी से जोड़ दिया तो सफर और आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मानेसर की पहाड़ी में अनेको बार चढ़ाई के दौरान भारी यातायात खराब होने या चढ़ाई के कारण बीच में ही रुकने के कारण यातायात घंटों जाम हो जाता है। यह बात उन्होंने मंगलवार को दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर करोड़ों रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट के शिलान्यास कार्यक्रम के मंच पर कही ।
हर्ष मल्होत्रा ने राव के प्रस्ताव को स्वीकार किया
उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के सामने प्रस्ताव रखा कि उसके पांच सौ मीटर आगे बढ़ाने से भविष्य में मानेसर पहाड़ी पर लगने वाले जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने राव के प्रस्ताव को स्वीकार किया और कहा कि इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
राव ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री को बताया कि। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे के बिलासपुर व बावल में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण काफी धीमी गति से चल रहा है। जिससे घंटों जाम।की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं। कि इन दोनों फ्लाइओवर का निर्माण बारिश के बाद तेज गति से पूरा किया जाए।