दंगल गर्ल गीता फोगाट को जंतर-मंतर जाने से रोका, बृजभूषण ने कहा- मुझे किसी से बैर नहीं
दंगल गर्ल गीता फोगाट को जंतर-मंतर जाने से रोका, बृजभूषण ने कहा- मुझे किसी से बैर नहीं
जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 13वां दिन है। पहलवानों से मिलने जा रही दंगल गर्ल और हरियाणा पुलिस की DSP गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इससे पहले बुधवार देर पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे। नाराज पहलवानों ने अपने मेडल-अवॉर्ड्स लौटाने की भी बात कही है।
उधर, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘ मैंने किसी के साथ कोई नाइंसाफी, बदतमीजी या छेड़छाड़ नहीं की है। मैंने इनके साथ परिवार के बच्चों की तरह व्यवहार किया है। इनको बहुत प्यार, सम्मान दिया है। दुर्भाग्य है कि हमारा वही प्यार, सम्मान हमारे गले की फांस बन रहा है। मुझे किसी से कोई द्वेष या बैर नहीं है। मैं अपना काम करता रहूंगा, मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है।
Comments are closed.