जयपुर: शादी में दुल्हन की अदला-बदली …. फिर हुआ ये अंजाम
जयपुर: शास्त्री नगर इलाके में एक दूल्हा शादी करने पहुंचा तो वरमाला के दौरान जिस युवती से उसकी शादी होनी थी वह बदल गई। इस बात को लेकर दूल्हे और परिवारजनों ने ऐतराज़ जताया, लेकिन सामाजिक दबाव में शादी हो गई।
🥀शास्त्री नगर इलाके में एक दूल्हा शादी करने पहुंचा तो वरमाला के दौरान जिस युवती से उसकी शादी होनी थी वह बदल गई। इस बात को लेकर दूल्हे और परिवारजनों ने ऐतराज़ जताया, लेकिन सामाजिक दबाव में शादी हो गई। शादी के कुछ दिन बबाद दुल्हन घर से जेवर लेकर फरार हो गई और क़र्ज़ में डूबे युवक ने आत्महत्या कर ली। मामले में एफआईआर मृतक राजू शर्मा के भाई इंद्रा कॉलोनी निवासी प्रदीप ने करवाई है।
जयपुर: शादी में दुल्हन की अदला-बदली …. फिर हुआ ये अंजाम.
जयपुर: शास्त्री नगर इलाके में एक दूल्हा शादी करने पहुंचा तो वरमाला के दौरान जिस युवती से उसकी शादी होनी थी वह बदल गई। इस बात को लेकर दूल्हे और परिवारजनों ने ऐतराज़ जताया, लेकिन सामाजिक दबाव में शादी हो गई।
🥀शास्त्री नगर इलाके में एक दूल्हा शादी करने पहुंचा तो वरमाला के दौरान जिस युवती से उसकी शादी होनी थी वह बदल गई। इस बात को लेकर दूल्हे और परिवारजनों ने ऐतराज़ जताया, लेकिन सामाजिक दबाव में शादी हो गई। शादी के कुछ दिन बबाद दुल्हन घर से जेवर लेकर फरार हो गई और क़र्ज़ में डूबे युवक ने आत्महत्या कर ली। मामले में एफआईआर मृतक राजू शर्मा के भाई इंद्रा कॉलोनी निवासी प्रदीप ने करवाई है।
Comments are closed.