आज से शुरू होगी ब्रांदा ट्रेन: बाड़मेर-ब्रांदा टर्मिनस हमसफर ट्रेन
आज से शुरू होगी ब्रांदा ट्रेन: बाड़मेर-ब्रांदा टर्मिनस हमसफर ट्रेन बाड़मेर से हर गुरुवार और शनिवार को चलेगी रेलवे ने पैसेंजर की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस और बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर के बीच 2 जोड़ी हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। ट्रेन संख्या 12997 एवं 19009 की बुकिंग बुधवार, 3 जनवरी से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर से बांद्रा टर्मिनस हम सफर साप्ताहिक एक्सप्रेस आज रात को 22.50 रवाना होगी। इससे हमारे प्रवासियों को भाईयों को आने-जाने में आसानी होगी। डीआरएम पकंज कुमार सिंह के मुताबिक बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस हम सफर सप्ताहिक ट्रेन गुरुवार और शनिवार को बाड़मेर से रवाना होगी। ब्रांदा से बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी। इस ट्रेन में 12 थर्ड एसी, 08 सेकेंड स्लिपर कैटेगरी एवं दो पावर का डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। ब्रांदा टर्मिनस से रवाना हुई ट्रेन आज शाम करीब 6 बजे पहुंचेगी बाड़मेर।
ब्रांदा टर्मिनस से रवाना हुई ट्रेन आज शाम करीब 6 बजे पहुंचेगी बाड़मेर। 12997/12998 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर साप्ताहिक ट्रेन संख्या 12997 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे रवाना हुई और आज दिन में 17.55 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह ट्रेन हर बुधवार को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12998 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 4 जनवरी यानि आज से हर गुरुवार बाडमेर से 22.50 बजे चलेगी और अगले दिन 15.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी आदि स्टेशनों पर रुकेगी। 19009/19010 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19009 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 जनवरी से हर शुक्रवार बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे चलेगी और अगले दिन 13.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 19010 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 6 जनवरी से हर शनिवार 21.30 बजे बाडमेर से चलेगी और अगले दिन 15.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा और बायतु स्टेशनों पर रुकेगी।
Comments are closed.