अध्यात्म के साथ समाजसेवा में अग्रणी है ब्रह्मकुमारीज संस्थान: विधायक सुधीर सिंगला
अध्यात्म के साथ समाजसेवा में अग्रणी है ब्रह्मकुमारीज संस्थान: विधायक सुधीर सिंगला
-सेक्टर-15 में ब्रह्मकुमारीज संस्थान की ओर से कार्यक्रम में कही यह बात
-फील-फुल-फ्लाई सेशन में आध्यात्मिक मोटिवेशनल बीके शिवानी का भी हुआ वक्तव्य
प्रधान संपादक योगेश गुरुग्राम
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला रविवार को यहां सेक्टर-15 में ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा आयेाजित फील-फुल-फ्लाई सेशन में पहुंचे। उन्होंने यहां दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आध्यात्मिक मोटिवेशनल बीके शिवानी का भी वक्तव्य हुआ। कार्यक्रम में आरएसएस प्रांत संघचालक पवन जिंदल, पूर्व मेयर मधु आजाद, नगर नगर गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ समेत काफी लोगों ने शिरकत की।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज विश्व में सबसे बड़ी आध्यात्मिक संस्था है। इस संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने माताओं और बहनों को शुरू से ही आगे रखने का फैसला लिया। इसी के कारण विश्व की अन्य सभी आध्यात्मिक और धार्मिक संस्थानों के बीच में ब्रह्माकुमारीज अपना अलग अस्तित्व बनाये हुए हैं। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के परिसर में दुनियाभर के लोगों को परमात्मा अध्यात्म को लेकर बारीकी से ज्ञान दिया जाता है। उन्हें जागरुक किया जाता है। बेहद ही अनुशासित इस संस्थान ने सदा शांति का संदेश देते हुए समाज में जागृति लाने का काम किया है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि ब्रह्मकुमारीज संस्थान सिर्फ अध्यात्म ही नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण समेत अनेक क्षेत्रों में काम करते हुए सुधार लाने का काम करता है। अपने बोहड़ाकलां परिसर में बड़े आयोजन करके जागृति फैलाता है। ब्रह्मकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक कार्यों की बदौलत ही इन संस्थान में देश के लगभग हर राष्ट्रपति का आगमन होता है। उनका मार्गदर्शन और संदेश संस्थान की ओर से दुनियाभर में पहुंचाकर अपने काम को गति दी जाती है। कार्यक्रम में संजय जून आईएएस, वैश्य फेडरेशन अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, डॉ. इन्दु खेत्रपाल, रश्मि मलिक, मदन जिंदल, मदन गोपाल व अन्य महत्वपूर्ण गणमान्य व सेंकड़ों अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.