Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

ब्वायफ्रेंड ने कमेंट किया, छात्रा ने कार रुकवाई, दोस्तों ने मारे चाकू, बी-टेक कर रहे छात्र की मौत

7

Murder In Indore; ब्वायफ्रेंड ने कमेंट किया, छात्रा ने कार रुकवाई, दोस्तों ने मारे चाकू, बी-टेक कर रहे छात्र की मौत
इंदौर। विजयनगर में मंगलवार रात बी-टेक कर रहे छात्र की हत्या कर दी गई।पुलिस ने कालेज छात्रा और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। छात्रा तीन युवकों के साथ स्कूटर पर घूम रही थी। कार में बैठे उसके ब्वायफ्रेंड ने कमेंट कर दिए। छात्रा ने पीछा कर कार रुकवाई और साथियों ने चाकुओं से हमला कर दिया। सीने में चाकू लगने से अन्‍य छात्र की मौत हो गई।वारदात रात 3:45 बजे सयाजी होटल के सामने की है। सारंगपुर निवासी प्रभाष उर्फ मोनू पंवार अपने दोस्त विशाल ठाकुर,हर्षित जाट,रचित साहू और टीटू के साथ महाकाल दर्शन करने उज्जैन जा रहा था।
होटल सयाजी के सामने स्कूटर से आए तीन युवकों और एक युवती ने ओवरटेक कर कार(एमपी 09सीएस 7613)रोक ली।
स्कूटर से तान्या उर्फ तानिया कुशवाह गुस्से में उतरी और तुम लोग हमको देखकर टान्टिंग कर रहे हो?तान्या के साथ चाकू लेकर आए तीनों युवकों में से एक ने रचित पर हमला बोला। शीशा लगा होने से रचित बच गया।

पीछे वाली सीट पर बैठा मोनू आरोपितों को देख रहा था। एक हमलावर उसकी तरफ बढ़ा और सीने में चाकू घोंप दिया
आरोपितों के भागने पर साथी भंडारी अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टर ने मोनू को मृत घोषित कर दिया।सीने में चाकू लगने से खून ज्यादा बह गया था। मूलत: आदर्शनगर सारंपुर निवासी मोनू दोस्त विशाल ठाकुर के साथ चंद्रलोक कालोनी(साकेतनगर) में इश्वर अपार्टमेंट में रहता था। उसके पिता श्यामशरण पंवार पशु चिकित्सक (रिटायर)हैं। मां टीचर हैं।

पीछा कर कार रुकवाई और हमला कर भागे

पुलिस ने बुधवार दोपहर तक तान्या कुशवाह(खरगोन), शोभित ठाकुर(मोहननगर उज्जैन), ऋतिक नरवरिया (इंदिरानगर उज्जैन) और छोटू उर्फ तन्मय को गिरफ्तार कर लिया।तान्या गीताभवन क्षेत्र में एक इमारत में रहती है। वह लालाराम नगर स्थित एक निजी कालेज में पढ़ती है। कार सवार टीटू से तान्या को युवकों के साथ देख और दोस्तों को बताया कि वह उसकी गर्लफ्रेंड रही है।

मालवीयनगर चौराहा पर टीटू और रचित तान्या को आवाज लगाने लगे। इसके बाद कार और स्कूटर में कटबाजी भी हुई। कार टीटू ही चला रहा था। उसकी बगल वाली सीट पर रचित बैठा था।विजयनगर चौराहा पार करते ही तान्या और उसके साथियों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया। तान्या की कई युवकों से दोस्ती है। वह रातभर युवकों के साथ घूमती रहती है। दोपहर को पुलिस ने खरगोन में भी छापा मारा था।बाद में मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसको शीतलनगर से पकड़ा गया।

पूर्व विधायक बोले नाइट कल्चर के कारण बढ़े अपराध

मोनू के मामा गौतम टेटवाल पूर्व विधायक है। घटना की सूचना मिलने पर वह इंदौर पहुंचे। गौतम ने नाइट कल्चर पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि नाइट कल्चर की आड़ में युवा नशाखोरी कर रहे है। रात में पबों में युवा नशा करते है।युवा भटक रहे है। इसके कारण अपराध बढ़ रहे है। उन्होंने गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा से भी बात की है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading