लूटपाट करने वाले दोनों आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 19 दिसंबर (शर्मा/सोनू): थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले दो आरोपियों मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी गली नं. 1 नई आबादी अबोहर व नितिन कुमार उर्फ वासू पुत्र विनेश कुमार वासी न्यू कैलाश नगर अबोहर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाड पर भेज दिया गया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहरी पूछताछ की जायेगी।
गौरतलब है कि थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले उक्त आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ मुकदमा नं. 104, 17.12.22 भांदस की धारा 379बी, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
Related Posts

Comments are closed.