Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जेल से ईलाज के दौरान आते-जाते समय फरार दोनों कैदी गिरफ्तार

23

जेल से ईलाज के दौरान आते-जाते समय फरार दोनों कैदी गिरफ्तार

फरार अभिजीत व राकेश को जिला मथुरा, उत्तर-प्रदेश से काबू किया

लौटते समय दोनो कैदी रास्ते मे सैक्टर में गेस्ट हाउस में रुक गए

योजनानुसार अरविंद उर्फ अनूप व अजय को स्कूटी लेकर बुला लिया

मौका पाकर दोनों कैदी स्कूटी पर सवार होकर यहां से फरार हो गए

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
बीती 30 मई को गुरुग्राम पुलिस की एस्कोर्ट गार्द की पुलिस टीमों द्वारा जिला जेल भोन्डसी से कुछ कैदियों को सफदरजंग, जी.बी.पंत व एलएनजेपी अस्पताल, दिल्ली ईलाज के लिए ले जाया गया था। दोषी ’अभिजीत निवासी गीता वाटिका रोङ, गौरखपुर, (उत्तर-प्रदेश)’ तथा ’राकेश निवासी बल्लभगढ’ को एलएनजेपी अस्पताल में चैकअप/ईलाज के लिए ले जाने हेतू गार्द में मुख्य सिपाही नीशु, मुख्य सिपाही अनिल कुमार तथा सिपाही नवीन को नियुक्त किया गया था। दोनों दोषियों को एलएनजेपी अस्पताल से मेडिकल परीक्षण उपरांत एक प्राइवेट वाहन में बैठाकर भोन्डसी जेल वापस लाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते मे सैक्टर-38, गुरुग्राम में एक गेस्ट हाउस में रुक गए। यहां पर दोनों कैदियों ने गार्द में तैनात कर्मचारियों को अपनी बातों में उलझा लिया तथा वहां से भाग गए थे। इस सम्बन्ध में थाना सदर, गुरुग्राम में धारा 222, 224, 225, 34 भा.द.स. के तहत मामला किया गया था।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह सांगवान ने जानकारी देते बताया कि कैदियों के फरार होने की इस घटना में एस्कोर्ट गार्द के तीनों कर्मचारियों की लापरवाही पाए जाने पर  ’मुख्य सिपाही नीशू, मुख्य सिपाही अनिल कुमार व सिपाही नवीन’ को तथा दोषियों की भगाने में मदद करने वाले ’अरविन्द उर्फ अनूप निवासी गाँव झाङसा’ व ’अजय जाखङ निवासी नाहरपुर रूपा’ तथा ’गेस्ट हाउस संचालक नितिन भारद्वाज निवासी चकरपुर’ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

दोषी कैदी अभिजीत मुकदमा संख्या 25/2021 धारा 376(2), 354ब्, 328, 406, 506, 120बी, 34 भा.द.स. थाना महिला थाना पश्चिम, गुरुग्राम में जेल में बन्द था। जबकि दोषी कैदी राकेश अभियोग संख्या 114/2017 धारा 395, 397 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना फरुखनगर, गुरुग्राम में जेल में बन्द था। इसके अतिरिक्त राकेश के विरुद्ध मारपीट करके छीनाझपटी, लूट, हथियार के बल पर लूट तथा चोरी के 4 अन्य मामले भी दर्ज हैं।

इस मामले की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए फरार हुए कैदियों को पकड़ने के लिए डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल व एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान की देखरेख कई टीमें लगाई गई थी। निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने सोर्स लगाकर पुलिस अभिरक्षा से भागे दोनों ’दोषी कैदियों अभिजीत व राकेश को 01.जून को जिला मथुरा, उत्तर-प्रदेश से काबू’ करके गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि एस्कॉर्ट गार्द में तैनात पुलिसकर्मियों को इन्होने होटल में खाने पीने का लालच दिया था और अस्पताल से वापस आते समय सीधे जेल जाने की बजाय ये सेक्टर-38 के एक होटल में रुक गए। योजनानुसार इन्होने अपने साथी अरविंद उर्फ अनूप व अजय जाखड़ को स्कूटी लेकर बुला लिया। मौका पाकर ये दोनों स्कूटी पर सवार होकर यहां से भाग गए। पुलिस से छुपते फिर रहे थे, किन्तु पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया गया है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading