दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत, खेलने के लिए घर से निकले थे दोनों
प्रधान संपादक योगेश
दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत, खेलने के लिए घर से निकले थे दोनोंतालाब में दिख रहे मछली के बच्चों को पकड़ने के लिए तालाब में उतरे दो मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा हरियाणा के जिला कैथल के पूंडरी क्षेत्र के गांव फरल का है। यहां गांव में गुरु रविदास मंदिर व फल्गु तीर्थ के पास स्थित तालाब के पास 11 साल और 6 साल के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
Comments are closed.