बोर्डिनेट रेस्ट हाउस मेहरौली रोड गुरुग्राम में सर्कल सचिव नरेंद्र पवार की अध्यक्षता में हुई
सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस मेहरौली रोड गुरुग्राम में सर्कल सचिव नरेंद्र पवार की अध्यक्षता
प्रधान संपादक योगेश
ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन गुरुग्राम की सर्कल की मीटिंग आज सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस मेहरौली रोड गुरुग्राम में सर्कल सचिव नरेंद्र पवार की अध्यक्षता में हुई। तथा मंच का संचालन सर्कल सचिव सुशील शर्मा ने किया।
मीटिंग में चिंता व्यक्त करते हुए सर्कल सचिव सुशील शर्मा ने कहा कि यूनियन के संज्ञान में आया है कि गुरुग्राम OP सर्कल -1 में मीटर रीडिंग और बिल डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य एक निजी कंपनी के हाथों में सौंप दिया गया है।
पहले यह कार्य लंबे समय से HESL के ( रिटायर्ड फौजी ) कर्मचारी करते थे। HESL को हटाकर एक निजी कंपनी NYG को यह काम सौंपा गया था। उस समय जैसे ही निजी कंपनी NYG ने कार्य संभाला। तो उसका विभाग और जनता पर बुरा प्रभाव पड़ा। अधिकतर उपभोक्ताओं की समय पर रीडिंग नहीं ली गई। या जिन उपभोक्ताओं की रीडिंग ली गई थी। उनमें से अधिकतर उपभोक्ताओं की रीडिंग गलत ली गई थी। जिसके कारण भारी संख्या में उपभोक्ताओं के बिल गलत बने थे। और उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं के गलत बिल बनने का मुद्दा उस समय अखबारो की भी सुर्खियां बने थे । उसके साथ साथ गलत बिल होने के कारण विभाग का डिफॉल्टिंग का अमाउंट भी बढा़। जिसके कारण विभाग और उपभोक्ता दोनों को परेशान होना पड़ा। उसके बाद कंपनी को हटा दिया गया। और कार्य वापिस निगम के कर्मचारियों के पास आ गया था। बिजली निगम के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से विभाग को दोबारा से ट्रैक पर चढ़ाया। इसके सहयोग के लिए विभाग में डीसी रेट पर काफी कर्मचारी लगाए गए। ताकि रीडिंग और बिल डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य सुचारू तरीके से चल सके।
अब दोबारा से उसी कार्य को एक दूसरी निजी कंपनी को सौंपा जा रहा है। जिसका बहुत जल्द ही उपभोक्ताओं और विभाग पर बुरा असर देखने को मिलेगा। यदि उपभोक्ताओं की रीडिंग गलत ली गई तो बिल भी गलत बनेंगे। और उसके साथ-साथ डिफॉल्टिंग अमाउंट भी बढ़ेगा।
ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने निगम के अधिकारियों को नई टेंडर प्रक्रिया को रद्द करते हुए पुराने कर्मचारियों के द्वारा ही मीटर रीडिंग और बिल डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य करवाने के लिए पत्र लिखा है। ताकि विभाग का कार्य सुचारू तरीके से चलता रहे। और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
आज की मीटिंग में मुख्य रूप से कर्मचारी नेता गुरुग्राम यूनिट प्रधान अमरजीत जाखड़, मानेसर यूनिट प्रधान सतेंद्र यादव , अरविंद शर्मा , सुंदर आदि ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि निगम प्रशासन के द्वारा एक भी कर्मचारी को हटाया जाता है। तो यूनियन बडा आंदोलन करने को विवश होगी।
Comments are closed.