हरियाणवी भाषा व कलाकारों के बिना बॉलीवुड की फिल्में अधूरी: नवीन गोयल
हरियाणवी भाषा व कलाकारों के बिना बॉलीवुड की फिल्में अधूरी: नवीन गोयल
-गुरुग्राम की प्रतिभाओं का बॉलीवुड में है जलवा
-फिल्म क्रेजी4डांस की प्रमोशन कार्यक्रम में कही यह बात
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। फिल्म क्रेजी4डांस का प्रमोशन करते हुए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम सबके सांझा प्रयास होने चाहिए। गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा के युवाओं का फिल्म, खेल, शिक्षा, कला, सेना समेत हर क्षेत्र में जलवा है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में हरियाणवी का भी दबदबा है। आज बिना हरियाणवी भाषा और कलाकारों के फिल्में अधूरी ही हैं।
फिल्म के कलाकारों को फिल्म के लिए शुभकामनाएं देते हुए नवीन गोयल ने कहा कि कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने काफी सकारात्मक कार्य किये हैं। हरियाणा में फिल्म पॉलिसी बनाई है। दिवंगत फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक, रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव समेत अनेक हरियाणवियों ने बॉलीवुड में अपने बेहतर अभिनय से नाम कमाया। दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त भी हरियाणा के ही रहने वाले थे। मेवात से सलमान अली ने गायकी में खुद को बॉलीवुड में स्थापित किया है। इनके अलावा भी अनेक कलाकारों ने बॉलीवुड में पैर जमाए हैं। नवीन गोयल ने कहा कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कोई खुद की मेहनत से निखर गया तो किसी को समाज का सहयोग मिला तो वह ऊंदे ओहदे तक पहुंचा। हम सबका यही प्रयास होना चाहिए कि हम नई प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करें। मीडिया की इसमें सबसे बड़ी भूमिका होती है। नवीन गोयल ने कहा कि क्रेजी4डांस फिल्म एक संघर्षशील युवा की कहानी है। गरीब घर से उठकर उसने अपनी प्रतिभा से देश, दुनिया को परिचित कराया। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन का क्लाइमेक्स खुशी है। जब हम खुश होते हैं तो हम खुद को बेहतर साबित कर पाते हैं। कम संसाधनों में समर्पित होकर काम करने वालों के कामयाबी हमेशा कदम चूूमती है। नवीन गोयल के साथ भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, समाजसेवी गजेंद्र गुप्ता (बॉबी) मौजूद रे।
फिल्म क्रेजी4डांस के अभिनेता बॉबी धवन ने कहा कि आगामी 7 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली यह उनके अपने जीवन के संघर्ष पर बनी फिल्म है। उन्होंने समाज में ऐसे बच्चों को भी आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है, जिनके पास सुविधाएं नहीं हैं लेकिन करना बहुत कुछ चाहते हैं। डांस के क्षेत्र में उनकी रुचि और प्रतिभा का कोई मुकाबला नहीं है। ऐसे बच्चों को भी उन्होंने मंच दिया। फिल्म में भी उनको शामिल किया। इस फिल्म में कोई बॉलीवुड का चेहरा नहीं है, बल्कि आम बच्चों, युवाओं को लेकर यह फिल्म बनाई गई है। फिल्म में यही संदेश है कि अगर सच्चे मन से मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है।
फिल्म के प्रमोशन अवसर पर शिग्रा बॉबी डांस अकादमी टीम से प्रोड्यूसर विकास कुमार, मालती रावत, अनिल कुमार के अलावा एक्टर दीप्ति कुमार शिगरा, सिमरन कौर, विवेक वर्मा, विशाल लखवन, नव्या, रोशनी, प्रवीन, मामचंद, फिल्म वितरक कृष्ण नैयर, कू मेंबर दीपेंद्र, सविंद्र कौर, प्रमोद, राज, लखन, सागर, विवेक सरवन, सागर कुमार दास, विकी मेहरा, राजेश बागड़ी, महेश सौदा, सतीश कुमार, सतीश गुज्जर मौजूद रहे।
Comments are closed.