“खून का रिश्ता ज्यादा गहरा होता है..”: भारत-श्रीलंका संबंधों पर एस जयशंकर
“खून का रिश्ता ज्यादा गहरा होता है..”: भारत-श्रीलंका संबंधों पर एस जयशंकर
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने श्रीलंका के आर्थिक संकट (Sri Lanka economic crisis) के बीच कहा कि भारत के लिए श्रीलंका के कठिन समय में उसके साथ खड़ा होना स्वाभाविक है. जयशंकर ने कहा, ‘खून का रिश्ता ज्यादा गहरा होता है. भारत के लिए यह स्वाभाविक था कि वह इस मुश्किल वक्त में श्रीलंका के साथ खड़ा होने के लिए क्या कर सकता है.’ संकट के समय में भारत बार-बार ‘पड़ोसी पहले की नीति‘ का पालन करते हुए अपने आसपास के देशों के साथ खड़ा रहा है.
Comments are closed.