रक्त की पूर्ति के लिए समय-समय पर रक्तदान जरूरी: विकास कुमार
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम द्वारा ओरचिड एवेन्यू के सौजन्य से सेक्टर-93 स्थित ओरचिड एवेन्यू के प्रांगण में उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव व अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन के सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 33 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का संचालन कविता सरकार ने किया।
रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति 18 से 60 साल की आयु तक अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए वर्ष में चार बार रक्त दान कर सकता है तथा किसी दूसरे के शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रक्तदान करने से शरीर में नये रक्त का संचार होता है और शरीर निरोगी रहता है। उन्होंने सभी रिहायशी सोसायटी व सामाजिक संस्थाओं से ये अपील की कि रक्त की पूर्ति के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर जरुरतमंद मरीजों की जिंदगी बचाने में सहायक बने।
शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस सोसायटी टीम से अतुल कुमार पराशर, कविता सरकार, सरोज एवं ओरचिड एवेन्यू से अमनदीप सिंह, विक्रम, बिल्डिंग मैनेजर विकास उपाध्याय व सिविल अस्पताल गुरुग्राम ब्लड बैंक टीम सिविल अस्पताल ब्लड बैंक टीम से डॉ. तरुण, अन्नता शाहा, सुलक्षणा, सुनील, योजना, अनामिका शर्मा, आशीष तथा रक्त दाताओं आदि का विशेष योगदान मिला।
Comments are closed.