Loading...
रक्तदान है महान काम, इसलिए रक्तदान जरुर करें: विकास कुमार
-रेडक्रॉस सोसायटी ने सेक्टर-9 गवर्नमेंट कॉलेज में मंगलवार को लगाया रक्तदान शिविर
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से मंगलवार को सेक्टर-9 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में उपायुक्त निशांत कुमार यादव व अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 25 यूनिट रक्तदान हुआ। विद्यार्थियों में रक्त दान के प्रति उत्साह नजर आया।
रक्त दाताओं को अपने संदेश में सचिव विकास कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महान काम है। हर व्यक्ति इस कार्य में आगे रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति खुद को स्वस्थ रख सकता है। रक्तदान करने से ब्लडप्रेशर एवं दिल के दौरे के जोख़िम से व तनाव से बचाता है, इसलिए रक्तदान जरुर करें।
शिविर में जिला रेड क्रॉस सोसायटी से रक्तदान संयोजक अतुल कुमार पाराशर के अलावा विकास सेवादार, नागरिक अस्पताल से टीम में डा. मनीष, डा. नरेश, एलटी रहिता अनंता, जयदेव, काउंसलर सुलक्षणा, सुनीता गुलिया, कैंप आयोजक डा. हरीश कुमार, सहायक प्राध्यापक रीना समेत अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Comments are closed.