मानेसर कंपनी में लगाया गया रक्तदान शिविर
मानेसर कंपनी में लगाया गया रक्तदान शिविर
-शिविर में 51 लोगों ने किया रक्तदान
गुरुग्राम। आईएमटी मानेसर में सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीजन फोर्गिंगस लिमिटेड के संस्थापक डा. सुरिंद्र कपूर के 78वें जन्मदिवस पर उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर यह शिविर लगाया गया। इस शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान करके डा. सुरिंद्र कुमार को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
शिविर का शुभारंभ कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रंगनाथन बालाजी ने किया। उनके साथ प्लांट हेड नरेंद्र गर्ग, महाप्रबंधक अमीन राव, प्लांट के एचआर हेड प्रवीन यादव, नरेश शर्मा, सोनी शर्मा के अलावा डा. आशीष, प्रभात कुमार, अर्जुन, संजय, कमल आदि मौजूद रहे। रेडक्रॉस की ओर से डीटीओ जतिन शर्मा, अतुल पराशर, विक्रम कुमार भटनागर ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
Comments are closed.