नखरौला खेल स्टेडियम में रोटरी क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित – सूर्य देव
प्रधान संपादक योगेश
रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद एनआईटी नेक्स्ट एवं मालती ज्ञानपीठ पुरस्कार समिति संस्था द्वारा ग्राम नखरौला के खेल स्टेडियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में समस्त ग्राम वासियों ने पूरा सहयोग दिया और 2 बजे तक लगभग 50 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। बीडीऔ माननीय जगराम मान ने स्वयं भी ब्लड डोनेट करके व ब्लड डोनेशन कैंप पर अपनी उपस्थिति बनाए रखकर उपस्थित सभी डोनर्स को मोटिवेट एवं प्रेरित किया। समाजसेवी सूर्य देव यादव ने भी आज आयोजित रक्तदान शिविर में पूरे दिन वॉलिंटियर कार्य किया। इस दौरान गांव के मौजिज व्यक्ति लक्ष्मण सरपंच, रविदत्त सरपंच, सूर्य देव पुत्र श्री गुरु देव लंबरदार, जयपाल, देवेन्द्र यादव, स्टेडियम वर्कर राजकुमार व सुनील तथा अन्य ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा। पंचायत के पिछले कार्यकाल में बीडीऔ जगराम मान द्वारा नखरौला गांव की पंचायत के निवेदन पर तत्काल ग्रांट देना आदि के बारे में उपस्थित सरपंच लक्ष्मण द्वारा उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई और उन्हें शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया। इसी मौके पर प्रेम पसरिचा रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद ट्रस्टी, दीपक प्रसाद रोटरी ब्लड बैंक वाईस प्रेसिडेंट, नवीन पसरिचा रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद एनआईटी नेक्स्ट के प्रेसिडेंट, गांव के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान लंबरदार रविदत्त, सरपंच लक्ष्मण, समाजसेवी सूर्य देव यादव, देवेन्द्र यादव, स्टेडियम वर्कर राजकुमार व सुनील आदि ने बीडीओ जगराम मान को ब्लड डोनेशन सर्टिफिकेट एवं प्रशंसा पत्र सौंपकर उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.