Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन पर रेडक्रॉस गुरुग्राम व   डीपीजीआईटीएम द्वारा लगाया रक्तदान शिविर

0 3

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन पर रेडक्रॉस गुरुग्राम व   डीपीजीआईटीएम द्वारा लगाया रक्तदान शिविर

-रेड क्रॉस के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर हुए आयोजित

गुरुग्राम। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन के अवसर पर डीपीजीआईटीएम संस्थान में सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर जिला रेड क्रॉस सोसायटी गुरुग्राम व डीपीजीआईटीएम तथा एम्स बाढ़सा के सौजन्य से लगाया गया। एम्स बाढ़सा की ओर से विशेष बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई। उसी बस में लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्थान के महासचिव सुरेन्द्र गहलोत व सचिव रेडक्रॉस विकास कुमार ने किया। 

इस अवसर पर संस्थान के महासचिव सुरेन्द्र गहलोत ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए उनकी प्रशंसा की वह उनके इस समाज में सर्वप्रिय योगदान को काफी सराहा। उन्होंने कहा हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी के जीवन को बचाने में हम अहम भूमिका निभाएं तथा रक्तदान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है।

 सचिव विकास कुमार ने बताया कि आज रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से डीपी जी कालेज के अतिरिक्त अलग-अलग स्थान पर जैसे केआर मंगलम यूनिवर्सिटी व सेक्टर 82 सुंदर लाल आफिस आदि में भगवान शिविरों का आयोजन किया गया है।

रक्तदान शिविर का संचालन रेडक्रॉस से जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक, आकांक्षा एवं कविता सरकार ने किया।

 इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डा. प्रीति गहलोत, डायरेक्टर प्रोफेसर आरसी कुहाड़, रजिस्ट्रार टीआर नरुला,  डॉ. मुकेश कुमार डीन एकेडमिक्स, डा. सारिका चौधरी विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट डीन, विभागाध्यक्ष डॉ. देवजानी, डॉ. सोनू, आभी बन्सल, नेहा शर्मा, डॉ. सपना, रश्मि एवं  प्लेसमेंट ऑफिसर स्वाति भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

सर्वप्रथम बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा परिजोत ने रक्त दान किया। उसके बाद संस्था के  विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। एम्स बाढ़सा की तरफ से सभी रक्त दाताओं को रिफ्रेशमेंट, टी शर्ट व रेड क्रास सोसाईटी का एक बैज दिया गया। पंजीकरण डेस्क पर आकृति, अर्पिता, नीरज, सोनिका एवं हिमांशु ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading