एयर इंडिया कम्पनी में रक्त दान शिविर, 80 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
-जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से लगाया गया शिविर
-नागरिक अस्पताल की टीम ने किया रक्त संग्रहण
Reporter Madhu Khatri
गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से एयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी, सेक्टर-30 में रक्त दान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 80 यूनिट रक्त दान हुआ। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन व रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार के निर्देशन में यह शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में एयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से सीईओ एंड एम डी कम्प्रेल विल्सन, सीएचआरओ सुरेश त्रिपाठी, अमृता सरन, राकेश श्रीवास्तव, के बी प्रकाश नय्यर, तरुण माथुर, संतोष तथा रेडक्रॉस सोसायटी से अतुल कुमार पराशर, रोहताश, कविता सरकार आदि का सहयोग मिला।
सचिव विकास कुमार ने कहा कि रक्त दान के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नियमित तौर पर लोगों को प्रेरित और जागरुक किया जा रहा है। उन्हें खुशी है कि लोग प्रेरणा लेकर रक्त दान के लिए आगे आ रहे हैं। औसतन हर तीसरे दिन जिले में कहीं ना कहीं रक्त दान शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबको एक-दूसरे की प्रेरणा बनकर काम करना है। एक व्यक्ति अगर रक्त दान करता है तो वह दूसरों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करे। ऐसे कड़ी से कड़ी जुड़कर गुरुग्राम रक्त दान के क्षेत्र में बड़ा रिकॉर्ड कायम कर सकता है। लोग किसी न किसी रूप में दान तो करते हैं। रक्त दान ऐसा है जिसमें हमारा कोई खर्चा नहीं लगता। एक बार रक्त दान करने के बाद उसकी तीन महीने के भीतर पूर्ति हो जाती है। इसके बाद व्यक्ति फिर से रक्त दान कर सकता है।
रक्त संग्रहण के लिए नागरिक अस्पताल से डा. प्रियंका गोस्वामी, टीओ योजना, एलटी रचिता, नर्सिंग ऑफिसर अनामिका, सीओएन सुलक्षणा, इंटर्न डा. मुश्ताक, इंटर्न एलटी अंशुमन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुनील, प्रवीन ने योगदान दिया।
Comments are closed.