शहीद भगत सिंह की याद में रेड क्रॉस में लगेगा रक्तदान शिविर गुरुग्राम।
प्रधान संपादक योगेश
शहीदे आजम भगत सिंह के नाम पर 101 युवा अपना रक्तदान करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। जिला उपायुक्त एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष यश गर्ग के मार्गदर्शन में यहां रेडक्रॉस सोसायटी में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए रेड क्रॉस के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग करने वाले युवाओं द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान करने का संकल्प लिया है। यह युवा शहीदी दिवस को यादगार बनाने के लिए अपना रक्तदान करेंगे। सरकारी ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहण करेगी। यह रक्त थैलेसीमिया से पीडि़़त बच्चों, गर्भवती महिलाओं के काम आएगा। निफा करनाल द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में पूरे देश भर में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। महामहिम राष्ट्रपति भी इस कार्यक्रम में नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन से अपना आशीर्वाद देंगे। रेड क्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि शिविर में युवाओं को रक्तदाता प्रमाण पत्र और बेज लगाकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सोनोटेक कंपनी नई दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर हंसराज रहलन राजेश ठुकराल लाइफ मेंबर रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेगें।
Comments are closed.