10 जून को आईएमटी मानेसर में ब्लड डोनेशन कैंप
10 जून को आईएमटी मानेसर में ब्लड डोनेशन कैंप
जिला प्रशासन व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा आयोजित
14 जून को भी डीपीजी कॉलेज सेक्टर 34 में ब्लड डोनेशन कैंप
फतह सिंह उजाला ।
पटौद । ब्लड , रक्त अथवा खून यह एक ऐसा तरल पदार्थ है, जो केवल मानव शरीर में ही बनकर तैयार होता है । ब्लड अथवा खून को किसी भी अन्य प्रकार से किसी भी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। खून की एक एक बूंद बहुत कीमती होती है और जरूरत के समय किसी भी घायल , जख्मी या फिर प्रसूता स्त्री की जान बचाने के लिए डोनेट किया गया ब्लड ही जीवन दान प्रदान करता है । यही कारण है कि समाज में अनेक लोग जब भी ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है उसमें स्वेच्छा से अपना ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंचते आ रहे हैं ।
इसी कड़ी में 10 जून शुक्रवार को जिला प्रशासन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में ब्लू हेवन कॉस्मेटिक आईएमटी मानेसर में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है । यह जानकारी रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़े अतुल पाराशर के द्वारा दी गई है । उन्होंने बताया इसी कड़ी में 14 जून को भी डीपीजी कॉलेज सेक्टर 34 में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है । उन्होंने युवा छात्र वर्ग सहित आईएमटी मानेसर क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों का आह्वान किया है कि स्वेच्छा से अधिक से अधिक ब्लड डोनेशन करने के लिए आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचे। किसी भी व्यक्ति के द्वारा डोनेट किया गया ब्लड किसी भी जरूरतमंद की जान बचाने में काम आता है ।
इसी कड़ी में उन्होंने बताया बुधवार को जिला प्रशासन और जिला रेड क्रॉस सोसायटी गुड़गांव के तत्वाधान में अनुसूचित जाति के युवाओं को निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा या फिर फर्स्ट एड ट्रेंनिंग भी दी जा रही है। इसके लिए 16 मई से रजिस्ट्रेशन आरंभ किया गया था, इस आयोजन के तहत एक बैच 7 मई से पटौदी में प्रशिक्षण भी ले रहा है । अतुल पाराशर के मुताबिक जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी समय-समय पर स्वयं और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करती आ रही है । उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने में एक बार ब्लड डोनेशन कर सकता है । ब्लड डोनेशन का किसी भी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट या फिर कथित रूप से शारीरिक कमजोरी नहीं होती है। उन्होंने आह्वान किया है कि 10 जून और 14 जून को आयोजित किए जा रहे ब्लड डोनेशन कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जनहित में ब्लड डोनेशन अवश्य करें।
Comments are closed.