देश की सुरक्षा को खतरा समझे जाने वाले 288 चीनी Apps ब्लॉक
देश की सुरक्षा को खतरा समझे जाने वाले 288 चीनी Apps ब्लॉक
केंद्र सरकार ने एक बार फिर से चाईनीज Apps पर डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत सरकार ने 200 से अधिक चाइनीज Apps को बैन कर दिया है। इसमें 138 बेटिंग Apps और 94 लोन Apps है। इन Apps पर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कार्रवाई की है। सरकार ने देश की सुरक्षा के मद्देनजर ऐप्स के खिलाफ सख्ती दिखाई है। बताया जा रहा है कि जिन Apps को सरकार ने बैन किया है उन सभी का संबंध चीन से था। सरकार ने इन सभी Apps को इमरजेंसी और तुरंत ब्लॉक करने के निर्देश दिए है। इन सभी Apps पर IT एक्ट के सेक्शन 69 के तहत कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रालय ने बीते छह महीनों में 288 चाइनीज Apps पर नजर रखी थी। इनमें से 94 Apps ऐसे थे जो App Store पर थे। वहीं अन्य सभी Apps थर्ड पार्टी के जरिए काम कर रहे थे। कई App ऐसे हैं जो सीधे ऑनलाइन जाकर सोशल मीडिया से भी खोले जा सकते है। इन सभी Apps को ब्लॉक किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन Apps को बैन करने के साथ ही तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कार्रवाई करने की सिफारिश की है। कहा जा रहा है कि ये सभी Apps ऐसे थे जो कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते थे। इस खतरे से बचाव करने के लिए ही सरकार ने बैन करने का कदम उठाया है
Comments are closed.