ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा, तीन को गिरफ्तार किया
ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा, तीन को गिरफ्तार किया
दिसम्बर-2021 में 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर गाड़ौली में फैंका
मृतक की पहचान अंजनी कुमार निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई
मृतक के पोस्टमार्टम में मौत सिर में चोटें से मौत होना पाया गया
आरोपियों की पहचान ’आफताब राजा, कुणाल उर्फ धामा व शाहिल उर्फ मुल्ला,
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। दिसम्बर-2021 में 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करके गाँव गाड़ौली में फैंकने की वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस के द्वारा ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया गया है।’
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सागवान ने जानकारी देते बताया कि दिनांक 22.दिसबर .2021 को गाँव गाड़ौली के पास 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला था । बाद में मृतक की पहचान अंजनी कुमार निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई थी। इस सम्बंध में मृतक के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत तथा मौत के अज्ञात कारणों से होने पर थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में धारा 174 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई थी की पुलिस टीम द्वारा मृतक का नियमानुसार पोस्टमार्टम करया गया। पोस्टमार्टम होने उपरांत आई रिपोर्ट में मृतक अंजनी कुमार की मौत सिर में चोटें मारने के कारण ज्ञात हुई जिस पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में थाना सैक्टर-10ए गुरुग्राम की पुलिस टीम ने पुलिस तकनीकी तथा परंपरागत पुलिस प्रणाली का प्रयोग करते हुए तथा अपने अथक प्रयासों से उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को दिनाँक 13/14. जुलाई की रात को देवीलाल कॉलोनी, गुरुग्राम से काबू करके मामले में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान ’आफताब राजा, उम्र 22 वर्ष, कुणाल उर्फ धामा उम्र 24 वर्ष व शाहिल उर्फ मुल्ला, उम्र 23 वर्ष’ के रूप में हुई। आरोपी ’अमन’ को 14.जुलाई को काबू किया गया।
सिर व पैरों में चोटें मार हत्या की गई
पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में मृतक अंजनी कुमार इफको चौक पर दिल्ली जाने के लिए खड़ा था तो आरोपियों ने उसको सवारी के रूप में दिल्ली तक ले जाने के लिए लूटपाट की नीयत से चोरी की होंडा सिटी कार में बैठा लिया। इन्होंने उससे 1500 रुपयों की नगदी व मोबाईल फोन छीन लिया तथा मृतक के फोनपे से रुपए भी ट्रांसफर करने चाहे। मृतक से पासवर्ड पूछने पर इसने विरोध किया तो इन्होंने (आरोपियों) ने मृतक के बेटे से फोन करके पासवर्ड पूछना चाहा लेकिन मृतक ने अपने बेटे को पासवर्ड बताने से मना कर दिया। आरोपियो ने पाना से मृतक अंजनी कुमार के सिर व पैरों में चोटें मारकर उसकी हत्या कर दी तथा उसके शव को गाँव गाड़ौली में फेंक कर भाग गए। आरोपियों को अदालत में पेश करके 6 दिन के लिए पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा बरामदगी की जाएगी। इस मामले में ब्लाइंड मर्डर के केस को सुलझाने में इंस्पेक्टर अरविंद सिंह एसएचओ थाना सेक्टर-10 व इनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया है जिसके लिए इन्हें ईनाम भी दिया जाएगा।
Comments are closed.