सफाई के नाम पर शुरू हुई भाजपा की नौटंकी : पंकज डावर
सफाई के नाम पर शुरू हुई भाजपा की नौटंकी : पंकज डावर
फोटो खिंचवा कर नदारद हुए नेता, गंदगी जस की तस
8 दिनों से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है
शहर में गंदगी का आलम यह है कि लोगों का घर से निकलना भी हो रहा मुश्किल
प्रधान संपादक योगेश
गुड़गांव,! सिटी गुरूग्राम बीते 1 सप्ताह से कूड़े और गंदगी के बीच घिरा हुआ है यहां नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे है, 8 दिनों से शहर में फैली गंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर सरकार की खूब फजीहत हो रही है बावजूद इसके सरकार ने कर्मचारियों की बात अब तक नहीं सुनी है,I यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का,
पंकज डावर ने कहा कि जहां शहर में फैल रही गंदगी से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है और पूरा शहर गन्दगी से परेशान है वही हैरानी की बात तो यह है कि इसी बीच फोटो खिंचवाने के आदी बन चुके भाजपा नेताओं ने फोटो खिंचवाने के शौक में झाड़ू लेकर शहर के बाहरी इलाके में पहुंच गए और अपने कुछ साथियों के साथ कूड़ा सफाई के नाम पर फोटो खिंचवा कर नदारद हो गए,
पंकज डावर ने कहा कि भाजपा के नेता यह जान ले की साइबर सिटी में उनकी नौटंकी चलने वाली नहीं है क्योंकि जब आम आदमी सड़कों पर आता है और अपने पेट के लिए लड़ाई लड़ता है तो जीत उसकी निश्चित होती है सफाई कर्मचारी इन दिनों अपनी लड़ाई को लेकर सड़कों पर है उनकी जीत निश्चित होगी भाजपा के चाहे जो नेता चाहे जो नौटंकी कर ले अब वे फोटो बाजी वाली नौटंकी से जनता को बरगला नहीं सकते
Comments are closed.