Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

भाजपा कार्यकर्ता टीबी मरीजों के केयरटेकर बनें:  ओपी धनखड़

18

भाजपा कार्यकर्ता टीबी मरीजों के केयरटेकर बनें:  ओपी धनखड़

सचरडे-संडे 2 दिन में 10 हजार युनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य

कार्यकर्ता एक-एक टीबी के मरीज के देखभाल की जिम्मेदारी ले

धनखड़ ने पीएम मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी का किया अवलोकन

25 को एमपी, एमएलए, केंद्रीय नेता 4 घंटे अपने बूथों पर रहेंगे

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।
 पीएम नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े का शुभारंभ गुरुग्राम से हुआ।  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने सोहना विधानसभा के उल्लाहवास गांव में रक्तदान शिविरों का उद्घाटन करके सेवा पखवाड़े की शुरुआत की। इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने गुरुग्राम स्थित भाजपा कार्यालय गुरुकमल में पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

यहां कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे भारत को टीबी मुक्त करने के लिए टीबी मरीजों के केयरटेकर बनें। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि  पीएम के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ता एक-एक टीबी के मरीज की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल की जिम्मेदारी लें। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा व कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन दो दिनों में 10 हजार युनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य है। उन्होंने 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक होने वाले सेवा कार्यक्रमों की जानकारी भी मीडिया के सामने साझा की। इस मौके पर प्रदेश कार्यालय में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं पर नाटक का मंचन भी किया गया।  इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश सचिव समय सिंह भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, हरविंद्र कोहली, कार्यालय प्रमुख सुनील कोहली, जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव, स्थानीय निकाय के प्रदेश सह संयोजक अनिल यादव समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकल फॉर वोकल के तहत शानदार प्रदर्शनी लगाई गई है। ऐसी प्रदर्शनियां जिला स्तर पर लगाई जाएंगी। इसमें उत्पाद एवं वस्तुओं का मेला लगेगा, इससे मेलों में आने वाले प्रसिद्ध उत्पादों का प्रमोशन भी होगा।

एक लाख पौधे लगाएं जाएंग
धनखड़ ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि पखवाड़ा के दौरान एक लाख पौधे लगाएं जाएंगे। पानी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पानी बचाने के लिए एक लाख टूटी लगाएंगे। एक बाल्टी पानी बचेगा तो प्रतिदिन 10 लाख लीटर पानी बचेगा। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड, जन-धन खाता, अनन्नपूर्णा योजना जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से मिलकर 1 लाख संदेश पत्र लिखे जाएंगे।

25 सितंबर को पंडित दीनदयाल जयंती
धनखड़ ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती हर बूथ पर मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम के मन की बात भी आने वाली है, उस दिन के लिए तय किया है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता, सांसद, केंद्रीय नेता, विधायक कम से कम चार घंटे तक बूथ पर रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि इसी दौरान वे पौधारोपण भी करें और पानी की बर्बादी रोकने के लिए नलों पर टूंटी भी लगाएं और मन की बात भी सुनें और पत्र लेखन के काम में भी सहयोगी बनें। धनखड़ ने बताया कि आज ही बैंक का कार्यक्रम भी रखा गया है जिनमें 100 महिलाओं को लोन दिया जाएगा ताकि वे अपनी आजीविका सही तरीके से चला सकें।

स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत जल स्रोतों की सफाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज ही जिला स्तर पर तीन कार्यक्रम रखे गए हैं, जिनमें पीएम मोदी की किताब मोदी/20 पर आधारित संगोष्ठियां, नाटक और सेवा कार्यक्रम के तहत हेल्थ कैंपों का भी आयोजन किया जा रहा है। बंगाली संस्कृति के साथ हमारा ज्यादा परिचय हो, इसके लिए बड़े मेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। धनखड़ ने कहा कि 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। उन्होंने कहा कि उस दिन सभी कार्यकर्ताओं से खादी खरीदने का आह्वान किया गया है।

90 हलकों में लगाए जा रहे रक्तदान कैंप
सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ पर प्रदेश अध्यक्ष ने सोहना विधानसभा स्थित उल्लाहवास गांव में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा की 90 विधानसभाओं में शनिवार और रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा और कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। सभी जगहों पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से सेवा पखवाड़ा को उत्सव की तरह मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को विधानसभा स्तर पर लगाए जा रहे रक्तदान शिविरों से 10 हजार युनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading