पांच राज्यों में भाजपा अपनी जीत का परचम लहराएगी- अनुराग ठाकुर
पांच राज्यों में भाजपा अपनी जीत का परचम लहराएगी- अनुराग ठाकुर
मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई
सोहना पहुंचने पर अनुराग ठाकुर का किया भव्य स्वागत
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 26 नवंबर । सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संडे को सोहना में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। सोहना पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पारंपरिक तरीके से पगड़ी बांधने के साथ उन्हें फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ नारेबाजी भी की।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में भाजपा अपनी जीत का परचम लहराएगी। हर तरफ भाजपा की लहर देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए देश के विकास ने अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बदलकर विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। स्वागत करने वालों में भाजपा हरियाणा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं जिला परिषद पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह, सोहना क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ साथ भाजपा नेता ओम प्रकाश वॉइस चेयरमैन जिला परिषद गुरुग्राम, विक्की डागर ब्लॉक समिति चेयरमैन, राकेश चौहान उर्फ मंटू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी हरियाणा, विक्की राघव समाजसेवी गगनदीप, बिट्टू बेनीवाल गांव टिकरी से भाई लाल भी मौजूद रहे।
Comments are closed.