BJP ने पलटवार करते कहा- कांग्रेस न्यायपालिका के फैसले का कर रही अपमान
BJP ने पलटवार करते कहा- कांग्रेस न्यायपालिका के फैसले का कर रही अपमान, नड्डा बोले- रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया
सत्याग्रह के दौरान प्रियंका के बयानों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल की सांसदी कानून के अनुसार गई है. कोर्ट के फैसले के विरोध में ही कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है. ये सत्याग्रह के नाम पर दुराग्रह है. गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर समझता है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल पहले चोर कहकर जातिसूचक गालियां देते हैं. कोर्ट ने इस पर माफी मांगने को कहा तो उन्होंने माफी नहीं मांगी. यह उनके अंहकार को दिखाता है. इस पूरे मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि रस्सी जल गई है, लेकिन बल नहीं गया.
नड्डा ने कांग्रेस नेताओं को अहंकार में डूबा बताया. उन्होंने कहा कि इनके नेता अति पिछड़ों को जाति सूचक गाली देते हैं और फिर माफी भी नहीं मांगते. इनके लिए अहंकार बड़ा हो गया और समझदारी छोटी. उन्होंने कांग्रेस का मतलब करप्शन, कमीशन, डिवीजन, भाई-भजीतावाद, परिवारवाद बताया जबकि भाजपा का मतलब मिशन, समाज सेवा, महिला और समाज का सशक्तिकरण तथा रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति है, जो कहा वो किया, जो कहेंगे वो करके दिखाएंगे.
Comments are closed.