कर्नाटक विधान सभा चुनावों के लिए BJP ने पहली सूचि जारी की
🟡 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने देर शाम उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की सिफारिश पर 189 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है।
कुल उम्मीदवारों में से 52 उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। CM बसवराज बोम्मई शिगगांव विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में CM बोम्मई ने शिगगांव सीट से 49 फीसदी वोट पाकर जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के कैंडिडेट सैय्यद अजीमपीर खादरी को हराया था। वे 2008 से लगातार तीसरी बार विधायक बने थे। पूर्व IAS ऑफिसर भास्कर राव ने अभी हाल ही के AAP छोड़कर BJP ज्वॉइन किया था। उन्हें BJP ने चामराजपेट सीट पर उतारा है
Comments are closed.