भाजपा पदाधिकारियों ने जाटौली पार्क में किया पौधारोपण
भाजपा पदाधिकारियों ने जाटौली पार्क में किया पौधारोपण
ग्ुलमोहर, अमलतास, कदम, गुलमेहंदी अन्य किस्म के लगाए पौधे
भाजपा सुशासन विभाग के सह प्रमुख नागेंद्र विशेष रूप से पहुंचे
हरियाणा सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर आरंभ किए गए भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पटौदी मंडी नगर परिषद के जाटोली गांव में राजपुर सड़क मार्ग के किनारे सार्वजनिक पार्क में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा पौधारोपण किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा हरियाणा प्रदेश सुशासन विभाग के सह प्रमुख नागेंद्र शर्मा यहां विशेष रूप से पहुंचे।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि भाजपा नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार की लाभकारी नीतियों के विषय में जन-जन तक हम सभी को मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाए रखना है । सेवा पखवाड़ा के तहत सभी भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रत्येक दिन निर्धारित किए गए कार्यों के मुताबिक कार्य करेंगे । इस दौरान ब्लड डोनेशन, पौधारोपण , स्वच्छता अभियान , रोगियों की सेवा सहित अन्य प्रकार के सेवा कार्य शामिल हैं । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में जनहित के कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं , उन सभी जन कल्याणी कार्यों को जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाना हम सभी का सामाजिक दायित्व भी बनता है ।
उन्होंने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इस कार्य से हम सभी को पीछे नहीं हटना है । इस मौके पर जाटोली पार्क में गुलमोहर , अमलतास, जकरांध्रा, बोतल ब्रश, कदम वृक्ष, गुल मेहंदी, लेजस टोनिया, एलिस्टोनिया सहित अन्य किस्म के पौधे यहां जाटोली पार्क में लगाए गए । इस मौके पर मुख्य रूप से दीपक यादव जिला प्रमुख, अशोक यादव, पटौदी विधानसभा सुशासन विभाग प्रमुख सुनीता यादव, श्रीमती कुसुम गुप्ता, धर्मवीर शहर प्रमुख , जयप्रकाश मानेसर मंडल प्रमुख, अनिल यादव सह प्रमुख, पाटोदी मंडल योगेश पंडित, काशीराम, पूनम मेहरा, सोनू यादव , सुरेंद्र कुमार, नवीन बिट्टू मित्तल , हेली मंडी पालिका के निवर्तमान चेयरमैन सुरेश यादव, निवर्तमान वाइस चेयरमैन विक्रांत विक्की चौहान , पूर्व पार्षद राजेंद्र गुप्ता , हेलीमंडी पालिका के पूर्व चेयरमैन जगदीश सिंह , विजय भारद्वाज, अभय चौहान , विजयपाल चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
इस मौके पर पौधारोपण किया जाने के उपरांत आमंत्रित अतिथियों को उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए गए । भाजपा हरियाणा सुशासन विभाग के सह प्रमुख नागेंद्र शर्मा ने सभी का आहवान किया कि जो भी पौधे पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर मनाए जा रहे सुशासन फगवाड़ा के तहत लगाए गए हैं, हम सभी का दायित्व है इन पौधों के बड़े होने तक इनकी देखभाल भी हम लोगों को नियमित रूप से करनी होगी । तभी हम सभी का यह अभियान सफल होगा और इसका आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण के रूप में लाभ मिल सकेगा । इसके अलावा जो जो कार्य निर्धारित किए गए हैं , उनके मुताबिक हम सभी को अपना सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करना होगा।
Comments are closed.