Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

भाजपा4 सीटों पर सिमटी, चेयरमैन की कुर्सी भी नहीं बची: कैप्टन अजय

28

भाजपा4 सीटों पर सिमटी, चेयरमैन की कुर्सी भी नहीं बची: कैप्टन अजय

अजय बोले जिला परिषद चुनाव में जनता ने भाजपा को दिखाया आईना

लोकसभा-विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को आईना दिखाएगी जनता

नतीजों ने साफ कर दिया है की जनता अब भाजपा से तंग आ चुकी

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।   
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा जिला परिषद के आए नतीजों ने साफ कर दिया है की जनता अब भाजपा से तंग आ चुकी है। जिले की 10 सीटों में से मात्र 4 सीट पर ही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत पाए हैं और चेयरमैन की कुर्सी भी भाजपा के हाथ से खिसक गई। इसी तरह से आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को आईना दिखाने का काम जनता करेगी। कैप्टन अजय सिंह यादव आज गुड़गांव गांव में पूर्व चेयरमैन कुलदीप कटारिया द्वारा आयोजित चाय के कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर लोगों ने कैप्टन अजय सिंह यादव का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा अगले वर्ष गुडगांव नगर निगम के चुनाव भी होने हैं उनमें कांग्रेस पार्टी भी चुनाव चिन्ह देकर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। निगम चुनाव में भी जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी।

8 साल में सरकार का गुरूग्राम में कुछ नहीं किया
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा पिछले 8 साल में भाजपा सरकार ने गुरूग्राम में कोई कार्य नहीं किया। सरकार बनने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के किए हुए कार्यों के फीते काटे थे और अब कांग्रेस पार्टी के किए हुए कार्यों की मरम्मत भी भाजपा सरकार से नहीं हो रही है। भाजपा सरकार बनने के बाद गुड़गांव में कोई भी बड़ी परियोजना नहीं आई है। गुडगांव में यूनिवर्सिटी की बात हो, मेट्रो का विस्तारीकरण हो, डिफेंस यूनिवर्सिटी हो, सरकारी अस्पताल की नई बिल्डिंग हो, शहर में सीवरेज की, पानी की समस्या है, बिजली के बड़े-बड़े कट लगते हैं इत्यादि से जनता तंग आ चुकी है।

भाजपा द्वारा समाज को बांटने व धर्म की राजनीति
यादव ने बताया भाजपा केवल समाज को बांटने और धर्म की राजनीति करती है। इसीलिए राहुल गांधी देश में नफरत खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। जिसमें उनको हर वर्ग का भारी समर्थन मिल रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, निजीकरण इत्यादि सभी मुद्दों को वे उठा रहे हैं। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन कुलदीप कटारिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर, जगमोहन यादव, ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लाल सिंह यादव, गुड़गांव उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष निर्मल यादव, युवा कांग्रेस के भारत मदान, जय सिंह हुड्डा, विनोद शर्मा उर्फ मीनू, सुधीर शर्मा, सतपाल दहिया, हीरालाल लम्बरदार, मास्टर लखीराम कटारिया, परमिन्दर कटारिया, सुखबीर कटारिया, सतीश साहू, मुकेश कटारिया, देवेश गंडास, दयानन्द, अंजना, ओमप्रकाश कटारिया, विक्रम कटारिया, उमेद कटारिया, मनीष शर्मा, विक्रम सेहरावत इत्यादि मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading