Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

भाजपा को दुर्गंध पसंद है,अखिलेश यादव के बयान पर हंगामा,भाजपा ने बोला जोरदार हमला

0 4

भाजपा को दुर्गंध पसंद है,अखिलेश यादव के बयान पर हंगामा,भाजपा ने बोला जोरदार हमला

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की सियासत में बयानबाजी का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है।कन्नौज में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गौशाला को लेकर ऐसा बयान दे दिया है,जिससे हंगामा खड़ा हो गया है।अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं और हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे।अखिलेश के इस बयान पर यूपी में सियासत तेज हो गई है।भाजपा के नेताओं ने अखिलेश यादव बड़ा पलटवार किया है।

अखिलेश यादव ने क्या कहा था

अखिलेश यादव ने कल बुधवार को कन्नौज में कहा था कि हम समाजवादी लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं,भाजपा के लोग दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए वे गौशाला बना रहे हैं और हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए हम इत्र पार्क बना रहे थे।कन्नौज में रहकर हम लोगों ने भाईचारे की सुगंध दी है,ये जो भाजपा के लोग हैं, इनकी नफरत की दुर्गंध है।मैं कन्नौज के सुगंध वाले लोगों से कहूंगा कि ये भाजपा के दुर्गंध को हटाएं।अभी तो थोड़ी हटाई है,अगली बार और हटा दो,जिससे कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ जाए।

गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय-केशव प्रसाद मौर्य

सपा के मुखिया अखिलेश यादव के दुर्गंध वाले बयान पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जोरदार पलटवार किया है। केशव ने कहा कि किसान खासकर ग्वाल के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है।केशव ने कहा कि कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है।सपा बहादुर अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का समाप्तवादी में तब्दील होना तय है।

अखिलेश के बयान पर भाजपा हमलावर

अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि सपा के मुखिया ने कहा है कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है इसलिए वो गौशाला बनवाती है और समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है इसलिए वो इत्र बनाती है।पात्रा ने कहा कि एमपी में कांग्रेस के विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह हैं।उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने साधु,संतों और महामंडलेश्वर के रूप में सांड छोड़ रखे हैं ताकि ये सांड घुस-घुस के सनातन को फैलाएं और दूसरे धर्मों के लोगों को नुकसान पहुंचाएं।एक तो अखिलेश को गौ माता में दुर्गंध नजर आता है और राहुल के साथी विधायक को साधु संतों में सांड नजर आता है।हिंदुस्तान सनातन का अपमान नहीं सहेगा।

*सभी पार्टियां सनातन के विरोध में उठाती हैं आवाज-संबित पात्रा *

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि सभी पार्टियां सनातन विरोध में आवाज उठाती हैं।पात्रा ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि इन लोगों को सनातन से लगाव नहीं है और ये सभी सनातन विरोधी हैं।अगर हिंदुस्तान में रहकर कोई सनातन का विरोध करता है तो उसे हिंदुस्तान में राजनीति बंद कर देनी चाहिए, उसे वह भूमि ढूंढ़नी चाहिए,जहां सनातन का अपमान हो सके। यह देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा।

सपा वोट बैंक के लिए समर्पित वादी पार्टी बन गई है-शहजाद पूनावाला

अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि समाजवादी पार्टी,जो अब वोट बैंक के लिए समर्पितवादी पार्टी बन गई है,लगातार हिंदू-सनातन संस्कृति का अपमान कर रही है,यह उनकी मानक संचालन प्रक्रिया बन गई है।पूनावाला ने कहा कि महात्मा गांधी भी गायों को बचाने की वकालत करते थे,क्या वह भी गलत थे।समाजवादी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए,पहले उन्होंने राणा सांगा पर टिप्पणी करके देश के राष्ट्रवादियों का अपमान किया और अब वे हिंदू सनातन संस्कृति के अनुयायियों का अपमान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading