Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सत्ता में रहकर विपक्ष जैसे बयान देकर भाजपा नेता जनता के साथ मजाक कर रहे हैं- डॉ सारिका वर्मा

16

सत्ता में रहकर विपक्ष जैसे बयान देकर भाजपा नेता जनता के साथ मजाक कर रहे हैं- डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी प्रवक्ता
प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम ! आदमी पार्टी कि दक्षिण हरियाणा प्रवक्ता डॉ सारिका वर्मा ने कहा कि जिस तरह गुडगांव के विधायक सुधीर सिंगला गुड़गांव के जलभराव, जल निकासी और सफाई की समस्या के बारे में विधानसभा में बयान दे रहे हैं ऐसा लगता है विपक्ष का नेता अपना पक्ष रखते हुए सरकार से काम करवाने की मांग कर रहा होl हम याद दिलाना चाहते हैं विधायक साहब को की भाजपा जेजेपी की सरकार सत्ता में है और यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अधिकारियों से काम करवाएंl आपके ऐसे बयान देने से हंसी आती है कि सत्ता में रहते हुए विधायक अपने ही विधानसभा में जनता की मूलभूत सुविधाओं पर काम नहीं करवा सकते, तो उन्हें सत्ता में रहने का क्या हक है ? सिंगला जी ने बताया कि इस वर्ष कई करोड़ रुपए खर्च ने के बाद भी गुडगांव में जलभराव की समस्या और बिगड़ी हैl डॉ सारिका ने कहा हम आम जनता की तरफ से यह पूछना चाहेंगे कि अधिकारियों ने किस से पूछ कर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए जब उसका कोई फायदा नहीं हुआ? क्या खट्टर सरकार इस फिजूलखर्ची पर  जांच कमेटी गठित करेगी और उन अधिकारियों पर कार्यवाही करेगी जिन की लापरवाही की वजह से नालिया साफ नहीं हुई ,जल निकासी नहीं हो रही और  गुडगांव में कुछ घंटों की बारिश से भीषण जलभराव हो जाता हैl
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मुकेश डागर ने कहा की इस साल जब भी कुछ घंटों की बारिश हुई लोगों के घरों में पानी भर आया, दुकानों और गोदामों में कई लाख रुपयों का सामान खराब हो गयाl लोगों की गाड़ियां स्कूटर ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल बारिश में खराब होने से जो नुकसान हुआ है इसकी जिम्मेदारी विधायक सिंगला जी को लेनी पड़ेगीl 
डॉ सारिका ने कहा ने कहा बीजेपी के लीडर दूसरों के अच्छे काम का श्रेय तुरंत ले लेते हैं लेकिन अपनी विफलता की जिम्मेदारी बाकियों के माथे मल देते हैंl मंगलयान की सफलता का श्रेय लेना था तो सबसे आगे आ गए l कोविड की दूसरी लहर मे जो ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौतें हुई  वह डॉक्टरों की लापरवाही के मुद्दे बनाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैंl अब सेक्टरों में जहां-जहां जलभराव रहा है वहां मच्छर पनपने लगे हैं और यह गुड़गांव के लोगों के लिए बहुत बड़ी स्वास्थ चुनौती बन सकती हैl डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी बीमारियां जो मच्छर काटने की वजह से फैलती है इनके बढ़ने की संभावना हैl अनुरोध करेंगे कि जल्द से जल्द सभी सेक्टरों में कीटाणु नाशक दवाई का छिड़काव करवाया जाए और सभी कॉलोनी में नालियां साफ करवाएं ताकि पानी स्थगित ना रहेl
मुकेश डागर ने कहा हम अनुरोध करते हैं गुड़गांव बादशाहपुर विधायकों से की जनता ने आप को वोट दिया है ताकि आप अधिकारियों द्वारा मूलभूत सुविधाओं पर काम करवा सकेl आपको अपनी जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए और बढ़कर काम करवाना चाहिए , फजूल टिप्पणी दे जनमत की खिल्ली नहीं उड़ानी चाहिएl 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading