Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

BJP नेता पर महिला पुलिसकर्मी से मारपीट का आरोप, माफी मांगने और विपक्ष के नेता पद से इस्तीफे की मांग

20

BJP नेता पर महिला पुलिसकर्मी से मारपीट का आरोप, माफी मांगने और विपक्ष के नेता पद से इस्तीफे की मांग

ओडिशा में बीजेपी विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा पर महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले में वो अब फंसते नजर आ रहे हैं. सत्तारूढ़ बीजेडी ने महिला पुलिस इंस्पेक्टर से अभद्रता का आरोप लगाते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है और साथ ही विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा भी मांगा है. इस पूरे मामले को लेकर बीजेडी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

पत्रकारों से बात करते हुए बीजेडी प्रवक्ता श्रीमयी मिश्रा ने कहा कि ये सभी को पता है कि जयनारायण मिश्रा एक अपराधी हैं. उनके खिलाफ हत्या समेत 14 आपराधिक मामले चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले वो जेल में थे और अभी जमानत पर रिहा हुए हैं. उन्हें लोगों को धमकाने और मारपीट करने की आदत है. इस बार उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की जो ड्यूटी पर थी. इस घटना का वीडियो मीडिया और जनता के पास है.

बीजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि विपक्ष की पार्टी बीजेपी महिलाओं के सम्मान की बात करती है. क्या महिलाओं के साथ मारपीट करके ओडिशा बीजेपी के नेता महिलाओं का सम्मान करते हैं. जयनारायण मिश्रा पहले भी इस तरह के बर्ताव से बीजेपी को शर्मिंदा कर चुके हैं. उन्होंने मांग की है कि बीजेपी तत्काल प्रभाव से जयनारायण मिश्रा को पार्टी से बाहर निकाले और विपक्ष के नेता के पद से हटाया जाए. इसके अलावा उन्हें माफी भी मांगनी होगी.

दरअसल, ओडिशा के संबलपुर में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर एक विरोध प्रदर्शन हो रहा था. जिसमें बीजेपी नेता जयनारायण मिश्रा भी शामिल हुए. इसी दौरान उन्होंने एक महिला पुलिस अधिकारी को धक्का दे दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. महिला पुलिस अधिकारी ने कहा है कि जयनारायण ने उन पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया और मेरा मुंह पकड़कर धक्का दे दिया. तो वहीं, जयनारायण ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वो इस महिला को जानते तक नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading