Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बीजेपी ने हरियाणा को दिया है बेरोजगारी का तोहफा: दीपक जैन

6

बीजेपी ने हरियाणा को दिया है बेरोजगारी का तोहफा: दीपक जैन
-प्रदेश के युवा काम के लिए खा रहे हैं ठोंकरें
-75 फीसदी आरक्षण के नाम पर युवाओं को सरकार ने बहकाया

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। आम आदमी पार्टी के युवा हरियाणा प्रभारी दीपक जैन ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में हरियाणा में बेरोजगारों की फौज तैयार हो गई है। हरियाणा को बीजेपी ने बेरोजगारी का तोहफा दिया है। प्रदेश के युवा रोजगार के लिए ठोंकरें खाते फिर रहे हैं। युवाओं के साथ सरकार ने अन्याय किया है। ऐसे में अब हरियाणा के नागरिक आम आदमी पार्टी में अपना और अपनी आने वाली पीढिय़ों का भविष्य देख रहे हैं। यह बात उन्होंने बुधवार को यहां पत्रकार वार्ता में कही।
युवा हरियाणा प्रभारी दीपक जैन ने सरकार के सात साल के कार्यकाल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार विज्ञापनों के जरिए वाहवाही लूटती रहती है, जबकि हकीकत इससे कोसों परे है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की हरियाणा सरकार में दोनों दल वाहवाही लूटने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आप की सरकार से सीख ले सकती है। पंजाब में सरकार बनते ही 25 हजार नई नौकरियां निकाल दी गई हैं और 35 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का प्रक्रिया शुरू कर दी है। भाजपा सरकार नेक नीयत की बात तो करती है लेकिन नेक नीयत से काम नहीं करती।

बेरोजगारी में हरियाणा पहले नंबर पर: अभय जैन
आप कार्यकर्ता अभय जैन एडवोकेट ने आंकड़ों के आधार पर कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में पहले नंबर पर आ गया है। यह सरकार की बहुत बड़ा फेलियर है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2016 में जहां हरियाणा में बेरोजगारी दर 13.6 प्रतिशत थी, वह अप्रैल 2018 में बढ़कर 21.4 प्रतिशत हो गई। इसी तरह अप्रैल 2019 में बेरोजगारी दर 26.4 प्रतिशत हो गई। कोरोना काल में वर्ष 2020 में बेरोजगारी दर 43.2 प्रतिशत हो गई। इसके बाद अप्रैल 2021 में बेरोजगारी दर 35.1 प्रतिशत और अब अप्रैल 2022 में बेरोजगारी दर 26.7 प्रतिशत हो चुकी है। इस तरह से हरियाणा में बेरोजगारी दर भारत में सबसे अधिक दर्ज की गई है। बेरोजगारी की राष्ट्रीय औसत 8.0 प्रतिशत हो चुकी है।
क्लर्क भर्ती में हुआ है बड़ा घोटाला: रुस्तम चौहान
हरियाणा में क्लर्क भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए आप के युवा जिला अध्यक्ष रुस्तम चौहान ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2019 में 4850 क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें कुछ को तो ज्वाइन करवा दिया गया। 45 अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके घोटाले का आरोप लगाया था। हाईकोर्ट ने भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से इस विषय पर ब्यौरा मांगा गया। रुस्तम चौहान ने कहा कि सितम्बर 2020 में घोषित किए गए क्लर्क भर्ती के परिणाम में कई गल्तियां थी। सरकार ने अदालत में जवाब दायर करके इसे कम्प्यूटर की गलती बताकर अपना घोटाला छिपाने का प्रयास किया गया। उन्होंने मांग की है कि यह बड़ा घोटाला है, इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सरकार अपने शासनकाल में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। भाजपा युवाओं को सही तरीके से रोजगार देने की बजाय दंगों में धकेल रही है।    
हरियाणा में ठगबंधन की सरकार है: धीरज यादव
दक्षिण हरियाणा युवा अध्यक्ष धीरज यादव ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की नहीं ठगबंधन की सरकार है। युवाओं को ही नहीं, हर व्यक्ति को सरकार ने ठगा है। जितना दिखावा किया जा रहा है, उतना काम कहीं नजर नहीं आता। महंगाई ने आम आदमी को काफी हद तक प्रभावित कर दिया है। कागजों में सरकार गरीबों को खत्म करके वाहवाही लूटना चाह रही है, जबकि मध्यमवर्गीय भी आज गरीब होते जा रहे हैं। इस अवसर पर साउथ जोन हरियाणा प्रभारी मनीष गोयल, साउथ जोन वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत जैलदार, साउथ जोन उपाध्यक्ष डा. पंकज बेनीवाल, मनी, भूपेंद्र शर्मा पहलवान, संगठन मंत्री धीरेंद्र डागर, जेएस कादियान, जिलाध्यक्ष मुकेश डागर, गौरव टांक, कुलदीप दहिया, राजू सोलंकी, रोहित कुमार, विक्रम डागर, नवीन चौहान, जिला संगठन मंत्री सोनू कुमार मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading