गुरुग्रामवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार
गुरुग्रामवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार
गुरुग्राम में तेजी से हो रहा है शीतला माता मेडिकल कॉलेज का निर्माण
अन्य सुविधााएं उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार धरातल पर कर रही है काम : मुकेश शर्मा पहलवान
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व गुरुग्राम विधानसभा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा पहलवान गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। उनके हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। क्षेत्र से संबंधित समस्याएं हों या फिर प्रशासन के साथ मिलकर विकास को लेकर काम करना हो, सभी में आगे रहते हैं। जनता की हर मूलभूत सुविधा के लिए सरकार के साथ वार्ता कर हल निकालने का प्रयास करते हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम करते हैं। गुरुग्राम लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के लिए जमकर प्रचार किया। उन्होंने स्वास्थ्य, सडक़, सीवर, पेयजल, बिजली सहित 900 मीटर के दायरे में मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठाई।
भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व गुरुग्राम विधानसभा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा पहलवान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गुरुग्रामवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए गुरुग्राम में शीतला माता मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य करीब 70 से 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद गुरुग्राम वासियों को शीघ्र ही एक बड़ा अस्पताल मिलने वाला है। पुराने सिविल अस्पताल के स्थान पर करीब 700 बेड की सुविधा वाला अस्पताल बनाने के लिए सरकार के पास अप्रूवल भेजा गया है। अप्रूवल आते ही यहां भी एक भव्य अस्पताल का निर्माण होगा। मुकेश शर्मा पहलवान ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ वार्ता कर गुरुग्राम में पीजीआई लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा सैक्टर 5 क्षेत्र स्थित ग्राउण्ड में खेल परिसर निर्माण को लेकर भी बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने केंद्र व प्रदेश की स्वास्थ्य योजनाओं पर जबरदस्त काम किया है। सरकार की योजनाओं का निशुल्क लाभ आमजन को सीधे तौर पर मिल रहा है। पूर्व की सरकारों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े सपने दिखाए लेकिन वास्तव में भाजपा की सरकार ही आमजन के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। सरकार प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मेडिकल कालेज की सौगात दे रही है। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना देश व प्रदेशवासियों के लिए कारगर साबित हो रही है।
Comments are closed.