चंडीगढ़ उड़ान भरते ही विमान से टकराया पक्षी, एयरपोर्ट पर कराई सुरक्षित लैंडिंग, 185 यात्री सुरक्षित
चंडीगढ़ उड़ान भरते ही विमान से टकराया पक्षी, एयरपोर्ट पर कराई सुरक्षित लैंडिंग, 185 यात्री सुरक्षित
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह उड़ान भरते ही विमान से एक पक्षी टकरा गया। आनन-फानन विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। दोपहर बाद यात्रियों को दूसरे विमान से श्रीनगर भेजा गया। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6077 बुधवार सुबह 7:55 बजे चंडीगढ़ से पर श्रीनगर के लिए रवाना हुई। एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान से एक पक्षी से टकरा गया। विमान में 185 यात्री सवार थे। पक्षी से टकराने की घटना की जानकारी पायलट ने तुरंत शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी हरकत में आ गई और विमान की वापस एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाकर सभी यात्रियों को उतार लिया गया। इस संबंध में चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सीईओ राकेश रंजन सहाय ने बताया कि यह घटना सुबह की है। पक्षी से टकराने के बाद इंडिगो एयरलाइंस के विमान को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित रहे। सीईओ राकेश रंजन ने बताया कि पक्षी से टकराने की घटना के बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। इसके बाद दोपहर तीन बजे यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से श्रीनगर रवाना किया गया। पांच यात्रियों ने ले लिया रिफंड सीईओ ने बताया कि सुबह की फ्लाइट में कुल 185 यात्री सवार थे, जो श्रीनगर जा रहे थे। इस घटना के बाद जब फ्लाइट रद्द करनी पड़ी तो इनमें पांच यात्रियों ने एयरलाइंस से अपने टिकट का पैसा रिफंड ले लिया।
Comments are closed.