मोटरसाईकिल चोरी करने वाला गिरफ्तार
चोरी की हुई मोटरसाईकिल भी कब्जा से बरामद
आरोपी छीना झपटी, चोरी में पहले भी जेल जा चुका
आरोपी की पहचान ’सुनील’ के रुप में हुई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । बीती 3 जनवरी को पुलिस थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में रजनीश यादव नामक व्यक्ति ने एक शिकायत दी कि 02. जनवरी को ईट क्लब-मोजा-पिज्जा नजदीक श्री राधा कृष्णा मन्दिर सोहना रोड बादशाहपुर, गुरुग्राम के सामने खङी उसकी मोटरसाईकिल को किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया।
निरीक्षक पंकज, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में मोटरसाईकिल चोरी करने वाले आरोपी को 05 जनवरी को नजदीक शिव मन्दिर बादशाहपुर, गुरुग्राम से काबू किया गया। आरोपी की पहचान ’सुनील’ के रुप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह छीनाझपटी, चोरी व अवैध शराब रखने/बेचने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। ’उपरोक्त अभियोग में चोरी हुई मोटरसाईकिल भी पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के कब्जा से बरामद’ की गई है।
Comments are closed.