गुडा़मालानी.. पुलिस थाने से 50 मीटर की दूरी पर दिन दहाड़े बाइक चोरी..!!
गुडा़मालानी.. पुलिस थाने से 50 मीटर की दूरी पर दिन दहाड़े बाइक चोरी..!!
शुक्रवार दोपहर लगभग 1:30 बजे लव कुश आदर्श महाविद्यालय गुड़ामालानी के मुख्य द्वार पर खड़ी छात्र भलाराम की मोटर साईकिल कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर रतनपुरा रोड़ की तरफ जाने की ख़बर हैं। इस दौरान महाविद्यालय प्रशासन तथा छात्रों के द्वारा गुड़ामालानी पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया तथा CCTV फुटेज भी पुलिस को सुपुर्द किए इस तरह की वारदात को लेकर छात्रों में काफी रोष था। तथा अपराधियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की इस दौरान लव – कुश आदर्श महाविद्यालय गुड़ामालानी के प्राचार्य रामाराम जी बेनीवाल ,संजय बिशनोई मौजूद रहे तथा बीएड छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभुराम ने बताया कि अगर पुलिस ने इसके बाबत में कोई कारवाई नहीं की तो सोमवार को छात्र सड़को पर उतर आयेगे तथा अन्य छात्र रमेश भेडाना, दिनेश माचरा, अशोक पटेल ,गणपत पटेल (छात्र प्रतिनिधि ), टिकम माचरा, कृष्ण कुमार, अशोक बिश्नोई, मोतीराम आदि मौजूद रहें हैं।
Comments are closed.