बाहर बैठी महिला बालियां उतारकर बाइक सवार लुटेरे फरार
बाहर बैठी महिला बालियां उतारकर बाइक सवार लुटेरे फरार
मलोट
शहर में लूटपाल व छीना झपटी की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है, जिस कारण अब महिलाओं का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया। ऐसा ही एक मामला सोमवार की शाम को सामने आया जहां घर के बाहर बैठी एक महिला से 2 बाइक सवार लुटेरे उसकी बालियां छीनकर फरार हो गए और यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह घटना मलोट की नागपाल नगरी की है। धर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 6 बजे मैना आंटी नामक महिला घर के बाहर बैठी थी कि एक बाइक पर सवार 2 नौजवानों ने उसके नजदीक बाइक लगाकर उसकी दोनों बालियां उतार ली। महिला द्वारा शोर मचाया परंतु लुटेरे देखते ही देखते फरार हो गए। बता दें कि लूटपाट व झपटमारी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही। दो दिन पहले शहर की मंडी हरजीराम जिसे कच्ची मंडी भी कहा जाता है में एक महिला की बालियां झपटने की खबर है जिसकी सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर आई थी। इसके अलावा पुढा कॉलोनी में सिटी एसएचओ की रिहायश से 50 मीटर दूर कोमल चौहान नामक लडक़ी जोकि अंबूजा में नौकरी करती है घर आ रही तो तीन बाइक सवारों ने उसका आईफोन छीन लिया।
Comments are closed.