बिहारी बॉय निहाल सिंह ने साबित कर दिया कि अगर जज्बा हो तो कोई काम मुश्किल नहीं
बिहारी बॉय निहाल सिंह ने साबित कर दिया कि अगर जज्बा हो तो कोई काम मुश्किल नहीं
Anchor Madhu Khatri
सपनों के शहर मुंबई में अपने अभिनय के सपने को साकार कर रहे निहाल सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर दी है। वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन में भी वे नजर आने वाले हैं। यह वेब सीरीज निहाल के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि इसमें उनकी भूमिका काफी अहम है और बॉलीवुड मूवी ‘सुल्तान मिर्ज़ा’ में भी उन्होने एक अहम भूमिका निभाई है।
आपको बता दें कि निहाल न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि रीजनल सिनेमा में भी अपने अभिनय को विकसित कर रहे है। यही कारण है कि उन्होंने भोजपुरी फिल्म भी की है। एक्टर रितेश पांडेय की फिल्म ‘फुलवा’ में निहाल एक पत्रकार की भूमिका निभा चुके है और बहुत जल्द यह फिल्म रिलीज़ की जाएगी।
निहाल ने बाकायदा अभिनय की ट्रेनिंग ली है। मुंबई के मशहूर एक्टिंग एकेडमी ,मुंबई फिल्म एकेडमी से उन्होने अभिनय की ट्रेनिंग ली है। निहाल मूलतः बिहार के रहनेवाले है और उनकी पढाई गुजरात के सूरत से हुई है ,उसके बाद उन्होंने मेरठ से अपनी आगे की पढाई की। लेकिन बचपन से ही कही न कही अभिनय और एंकरिंग करने का शौक उन्हें आख़िरकर मुंबई ले आया और फिर उसके बाद मुंबई फिल्म एकेडमी से जुड़ने के बाद अपने सपने की ओर बढ़ने के लिए खुद को उस काबिल बनाने की तैयारी में जुट गए।
निहाल ने अपने मेहनत और सपने को पूरा करने की जोर तोड़ कोशिश शुरू कर दी है और जल्द वे कई बड़े प्रोजेक्ट के नजर आएँगे।
Comments are closed.