Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बिहार सरकार को जीजा और मेहरारू आयोग भी बना देना चाहिए’, CM नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव

4

बिहार सरकार को जीजा और मेहरारू आयोग भी बना देना चाहिए’, CM नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव
पटना: जब से बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग-अलग बोर्ड-निगम और आयोगों का गठन किया है, तब से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमलावर हैं. उनका आरोप है कि सरकार ने अलग-अलग नेताओं के दामाद, बहनोई और पति-पत्नी को इसमें एडजस्ट कर परिवारवाद को बढ़ावा दिया है. अब उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमने पिछली बार जमाई आयोग बनाने की मांग की थी, अब तो जीजा और मेहरारू आयोग बनाने की भी मांग करते हैं.
जीजा आयोग और मेहरारू आयोग की मांग: पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आयोग में चिराग पासवान और संतोष मांझी के जीजाजी को आयोग में जगह दी गई है. इतना ही नहीं एक सांसद के पति और एक अधिकारी की पत्नी को भी जगह दी गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बिहार में आयोग के गठन किए जा रहे हैं, उसको देखते हुए बिहार में जीजा आयोग और मेहरारू आयोग का भी गठन होना चाहिए.

“जमाई आयोग तो बनाया ही है साथ में जीजा आयोग का भी गठन कर दे. चिराग जी के जीजा, संतोष मांझी के जीजा और एक सांसद (शांभवी चौधरी) के पति भी आयोग में सदस्य बने हैं. तो जीजा आयोग का भी गठन कर देना चाहिए. साथ ही मेहरारू आयोग का भी गठन कर देना चाहिए.”- तेजस्वी यादव, नेता, राष्ट्रीय जनता दल

परिवारवाद को लेकर पीएम पर निशाना: आरजेडी नेता ने कहा कि परिवारवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूब बोलते हैं. तब भी बिहार आते हैं हमलोगों को गाली देकर चले जाते हैं लेकिन उनको अपने गठबंधन में परिवारवाद नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि बिहार में आरएसएस के कोटे से भी अब आयोग में नियुक्ति होने लगी है.
अशोक चौधरी पर बोला जोरदार हमला: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जो चुनाव नहीं जीतता, वह बिहार का मुख्यमंत्री बना हुआ है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर निशाना चाहते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दो-दो बार बिना किसी सदन के सदस्य रहे 6-6 महीने के लिए उन्हें मंत्री बनाया गया. जो व्यक्ति खुद किसी और कोटे से, बेटी किसी और कोटे से और दामाद किसी और कोटे से पद पर बैठे हुए हैं, वह दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं.
नीतीश कुमार पर तेजस्वी का तंज: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज किस अवस्था में है, यह किसी को पता नहीं. मुख्यमंत्री के इस अवस्था को लेकर उनके आसपास रहने वाले भूंजा पार्टी के लोग आज खुश हैं. इन लोगों के मन में जो आ रहा है, वह कर रहे हैं. आलम ये है कि आज पूरे बिहार में लूट मची हुई है।
छह जिलों में उड़ान योजना पर क्यो बोले?: बिहार कैबिनेट में मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा में उड़ान योजना के तहत छोटे हवाई अड्डों के विकास के फैसले का तेजस्वी यादव ने स्वागत किया लेकिन साथ ही सरकार को याद दिलाया कि यह योजना पहले ही उनकी सरकार के समय में लाई गई थी. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके कार्यकाल में बजट भाषण में जिन बातों का जिक्र हुआ था, उसी पर काम चल रहा है.
हवाई किराए को लेकर सरकार को घेरा: तेजस्वी यादव ने कहा कि नया एयरपोर्ट बनना तो ठीक बात है लेकिन हवाई किराया कितना होगा, यह कौन तय करेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि अब हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा कर सकेगा, क्या यह संभव हो पाया? उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा है कि काम आगे बढ़ाया गया लेकिन यह भी बताएं कि आम आदमी उस हवाई सेवा का इस्तेमाल कर सकेगा या नहीं, क्योंकि आज टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं.’
महंगाई-बेरोजगारी पर भड़के नेता प्रतिपक्ष: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार और देश में बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी होती जा रही है लेकिन सरकारों को इसकी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. सरकार केवल राशन बांट कर खुश हो रही हैं लेकिन न तो युवाओं को रोजगार मिल रहा है, न शिक्षा और स्वास्थ्य की चिंता की जा रही है.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading