Big Boss फेम अर्चना के पिता ने प्रियंका गांधी के PA के विरुद्ध FIR दर्ज कराई
Big Boss फेम अर्चना के पिता ने प्रियंका गांधी के PA के विरुद्ध FIR दर्ज कराई
🟠 बिग बॉस 16′ की टॉप-5 फाइनलिस्ट रहीं अर्चना गौतम के पिता ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के PA संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने यह केस मेरठ के परतापुर थाने में दर्ज करवाया है। अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने आरोप लगाया है कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी को न सिर्फ जातिसूचक शब्द बोले बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी है। मेरठ पुलिस ने अब इस मामले में IPC की धारा 504, 506 और SC ST एक्ट के तहत केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। गौतम बुद्ध का कहना है कि उनकी बेटी अर्चना गौतम काफी समय से प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने की कोशिश कर रही थी , लेकिन संदीप सिंह मिलने नहीं दे रहा था । उन्होंने कहा कि अर्चना गौतम को 26 फरवरी को संदीप सिंह ने प्रियंका गांधी के बुलावे पर कांग्रेस के महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ बुलाया गया था। अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा, लेकिन PA संदीप सिंह ने मना कर दिया। अर्चना गौतम के पिता का आरोप है कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी के साथ बदतमीजी की। उसे उठवा लेने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया
Comments are closed.